रुपए में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार रुपया 73 के पार 
04/10/2018 डॉलर की तुलना में रुपये में गिरावट का क्रम रुक नहीं रहा है। नोटबंदी के बाद आज (4 अक्टूबर) को रुपया पहली बार 73 के आंकड़े को पार किया। एक डॉलर की तुलना में रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ खुला।  इसके साथ रुपया 73.24 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था।

रिकॉर्ड स्तर पर गिरा रुपया
रुपए में ऐतिहासिक गिरावट
डॉलर की तुलना में गिरा रुपया
अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रु. लुढ़का 
नोटबंदी के बाद रु. में सबसे बड़ी गिरावट
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का प्रभाव रु. पर

4 महीने में 6 रुपये टूटी भारतीय मुद्रा
67.03 : 02 जून
68.15  : 14 जून
69.00 : 04 जुलाई
70.68 : 15 अगस्त
71.14 : 30 अगस्त
72.08 : 07 सितंबर
73.34 : 03 अक्टूबर

No comments