ढाई हजार बिल्डर्स पर FIR, कार्रवाई न करने वाले अधिकारी भी दोषी

(धर्म नगरी/डीएन न्यूज़) 4/10/2018 । ग्वालियर हाईकोर्ट की फटकार के बाद भिंड जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनी बनाने वाले बिल्डर्स के विरुद्ध FIR दर्ज कर रिपोर्ट सौंप दी है। आश्चर्य की बात ये है, कि ऐसे बिल्डर्स 100-200  नहीं, ढाई हजार हैं, जिनके विरुद्ध इस मामले में FIR हुई उसमें कई बड़े नाम भी सम्मिलित हैं। 

ये था मामला-
हाईकोर्ट में कृषि भूमि पर बिल्डिंग बनाने के विरुद्ध जनहित याचिका लगी थी,  जिस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 2012 में निर्णय सुनाया था। हाईकोर्ट ने 2012 में दिए इन आदेशों पर प्रशासन अब तक कुछ नहीं किया। इसके चलते 2012 से अब तक के जितने अधिकारी इस कार्रवाई से बचते रहे उन्हें भी दोषी करार दिया है। अवैध कॉलोनी बनाने वाले ढाई हजार बिल्डर्स पर कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों को भी दोषी माना है। 

No comments