अमेरिकी दबाव प्रभावहीन, भारत-रूस एस-400 समझौता होगा

अमेरिकी दबाव प्रभावहीन ! भारत-रूस में होगा एस-400 समझौता  
समझौता के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का गणतंत्र दिवस-2019 में मुख्य अतिथि का निर्णय ठंडे बस्ते में   


(धर्म नगरी / डीएन न्यूज़) नई दिल्ली। अमेरिकी दबाव की चिंता न करते हुए भारत और रूस शुक्रवार को लगभग 5 अरब डॉलर अमेरिकी डॉलर के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम सौदे पर सहमति को लेकर समझौता करेंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के डेलिगेशन के साथ भारत दौरे को दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
वहीं, इस सौदे के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अगले साल गणतंत्र दिवस मुख्य अतिथि भारत आने का निर्णय ठंडे बस्ते में चला गया है। सूत्रों के अनुसार, बीते माह दोनों देशों के विदेश व रक्षा मंत्रियों के मध्य हुई टू-प्लस-टू वार्ता में भी एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के समझौते पर गंभीर बातचीत हुई। 

No comments