RSS ने BJP को दिया चौंकाने वाला फीडबैक

RSS ने BJP को दिया चौंकाने वाला फीडबैक

संघ ने थामी चुनाव की कमान ! 
कई विधायक, मंत्रियों के टिकट काटने का सुझाव 
कार्यकर्ताओं की निष्क्रियता पार्टी को क्षति पहुंचाने वाली  
 
 
भोपाल (डीएन न्यूज़) I बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के भोपाल स्थित आरएसएस के कार्यालय "समिधा" में बुधवार को पहुंचने और एक घंटे तक संघ पदाधिकारियों से भेंट का आशय समझ आने लगा है। आशय यह, कि मध्यप्रदेश में #BJP की स्थिति सही नहीं है। भाजपा की हालत पतली है। इसलिए संघ ने पूरी तरह से चुनावी मैदान की  कमान संभाल ली है।अमित शाह के दौरे के बाद से ही #RSS और #BJP नेताओं के बीच बैठकों का जो  क्रम जो शुरू हुआ, उसका यही संकेत है।  

विधायक और पदाधिकारी ने बनाई दूरी ! 
वास्तव में #संघ ने अमित शाह को जो फीडबैक दिया वो चौंकाने वाला  है। फीडबैक ये कि जमीनी स्तर पर पार्टी का कार्यकर्ता #भाजपा से कट चुका है। विधायक और पदाधिकारी ने असंस्तुष्टि एवं नाराजगी के कारण पार्टी से दूरी बना चुके है। कार्यकर्ताओं की निष्क्रियता ही भाजपा को ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली है। सरकार की योजनाओं का जमीन पर अप्रभावी नहीं होने और सवर्णों की नाराजगी भी #BJP को नुकसान पहुंचा सकती है। अब #RSS के इस फीडबैक के बाद शाह ने #भाजपा के रणनीतिकारों को आरएसएस के पदाधिकारियों से प्रतिदिन बैठक का सुझाव दिया है। सुझाव के बाद से बैठकों का सिलसिला और अब डैमेज कंट्रोल के प्रयास शुरू हो गए हैं।  

No comments