Beti ne kiya Pita ka Antim Sanskar 28 October, 2018 Distt Guna, MP

 बेटियों ने निभाया बेटे का कर्तव्य, पिता को दी मुखाग्नि

कहते है देश, काल और परिस्थिति के अनुसार व्यक्ति को भी बदलना चाहिए। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के गुना जिले में विगत 28 सितम्बर को हुआ और ये आभास हुआ, कि समाज की सोच भी बदल रही है। पहले ऐसा माना जाता था, कि बेटा ही पिता को मुखाग्नि दे सकता है। मगर गुना में दो बेटियां न केवल अपने पिता के अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुईं, बल्कि पिता को मुखाग्नि देकर दाह संस्कार भी पूरे  किए। 

गुना के नयापुरा निवासी 55 साल के उदय प्रकाश विजयवर्गीय पेशे से वकील रहे। दुर्भाग्य से वो लगभग एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे। मुंबई के बाद लगभग 2 माह से रायपुर में इलाज चल रहा था, जहां उनका देहांत हो गया। विजयवर्गीय को कोई बेटा नही था, लेकिन उन्होंने बेटियों को कभी बेटे से कम नहीं समझा। पिता के देहांत के बाद बेटियों ने भी ना केवल अपना कर्तव्य निभाया, बल्कि मुक्तिधाम में अपने पिता को मुखाग्नि देकर समाज को एक नया संदेश भी दिया।

चित्र एवं वीडियो- अपने पिता की अर्थी के साथ, अंतिम यात्रा के साथ, चिटा में अग्नि देते हुए, स्थानीय लोग बेटियों को सांत्वना देते हुए -धर्म नगरी 9752404020 Email- dharm.nagari@gmail.com




























No comments