ॐ पर्वत, जिसपर है ॐ का स्वरूप  


ॐ पर्वत, धारचूल, हिमगिरि 6191 मीटर की ऊंचाई पर हिमालय पर्वत श्रृंखला के पर्वतों में से एक है। इसको "लिटिल" कैलाश, आदि कैलाश, बाबा कैलाश और जोंगलिंगकोंग के नाम से भी जाना जाता है। इस पर्वत में बर्फ के बीच ॐ का स्वरूप मिलता है।  इसी कारण इस स्थान का नाम ओम ॐ पर्वत पड़ा। यह हिंदू धर्म में धार्मिक महत्व रखता है। साथ ही के अलावा बौद्ध और जैन इसका महत्व है. धर्म यह स्थान भारत-तिब्बत सीमा के निकट है।
ॐ काराय नमो नम: 

No comments