बिना इंजन वाली ट्रेन-18 का नई दिल्ली-प्रयाग के बीच ट्रायल  

कुंभ को लेकर रेलवे की तैयारी 

(डीएन  न्यूज़ / धर्म नगरी) । बिना इंजन की रेलगाड़ी ट्रेन-18 का रेल मंत्रालय नई दिल्ली-प्रयागराज के बीच मध्य रात्रि (28/29 दिसंबर 2018) को ट्रायल कर रहा है। वापसी में शनिवार (29-12-18) दोपहर बाद ट्रेन इलाहाबाद से नई दिल्ली प्रस्थान करेगी। सम्भवतः ये ट्रेन-18 का यह अंतिम ट्रायल है।

6.25 घंटे में दिल्ली से प्रयागराज- 
लगभग 180 km की गति से चलने वाली ट्रेन 29 दिसंबर की मध्य रात्रि 12:55 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान कर लगभग 5:20 बजे कानपुर, 7:20 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन शनिवार दोपहर 2:00 बजे प्रयागराज से होकर ट्रेन 4:00 बजे कानपुर व शाम 8:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। परीक्षण में 180 km प्रति घंटे की स्पीड से चल चुकी ट्रेन की 18 जनवरी को कॉमर्शियल यात्रा की तैयारी प्रस्तावित है. आशा है ट्रेन 665 km की यात्रा 110 km प्रति घंटे की गति से संगम नगरी पहुंचेगी
उल्लेखनीय है कि ट्रेन-18 नाम से प्रसिद्ध ट्रेन से रेल मंत्रालय देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की योजना पर कार्य कर रहा है। वहीं, कुंभ की अवधि में इसे नई दिल्ली व इलाहाबाद के बीच चलाने की योजना है, जिससे दिल्ली से कुंभ जाने वाले पर्यटकों को सुविधा होगी। इसी मकसद से शनिवार को इसका ट्रायल किया जा रहा है। सुरक्षा व संरक्षा दृष्टि से ट्रायल सफल रहा, तो कुंभ के दौरान यात्री इस ट्रेन का आनंद ले सकेंगे।
----------------------------
कुंभ मेले की जानकारी हेतु पढ़े-
"धर्म नगरी" के विषेशांक (मेले / देश मे शुभकामना सहित बटवाएं/भिजवाए)
मेला "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" 8109107075
+91-6261868110 - (वाट्सअप)
Inquiry no.for Ardh Kumbh Mela Prayag- 
Kumbh "Information Centre Help-Line" +91-8109107075
+91-6261868110-Whatsap (only for Kumbh)  

No comments