WhatsApp पर नए फीचर


2019 में WhatsApp पर होंगे ये नए फीचर

इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने "स्वाइप टू रिप्लाई" और "स्टीकर" जैसे नए फीचर 2018 दिए हैं। अब 2019 में व्हाट्सएप ये नए फीचर लेकर आएगा-

QR Code स्कैन कॉन्टैक्ट

यूजर को व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड की सुविधा भी मिलेगी। इससे QR कोड स्कैन से नए कॉन्टैक्ट को जोड़ सकेंगे। साथ ही आप आपना कॉन्टैक्ट भी QR कोड द्वारा शेयर कर सकेंगे। 


"डार्क मोड" से आंखों पर प्रभाव नहीं
Youtube और twitter जैसे प्लेटफॉर्म पर ये फीचर पहले से ही है, लेकिन व्हाट्सएप पर ये फीचर अभी बीटा वर्जन में चल रहा है। 2019 में आपको ये फीचर मिल सकता है। इस फीचर का उपयोग यूजर्स लो लाइट में कर सकते हैं। इससे स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू रेज का आंखों पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पडे़गा।

ग्रुप पर प्राइवेट रिप्लाई
इस फीचर से यूजर्स ग्रुप में भी प्राइवेट रिप्लाई कर सकेंगे। यूजर्स इसके द्वारा ग्रुप में आए किसी मैसेज का उत्तर व्यक्तिगत रूप से कर सकते हैं, इसकी जानकारी ग्रुप के दूसरे सदस्यों को इसकी नहीं होगी।

No comments