नवरात्र पर मैहर में रुकेंगी 38 ट्रेन  

माँ शारदा के दर्शनार्थ मैहर रेलवे स्टेशन पर 38 ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव 
इस बार नवरात्र में यात्रियों से सरचार्ज नहीं वसूलेगा रेलवे     
(धर्म नगरी /  डीएन न्यूज़ 6261868110) I चैत्र नवरात्र पर मैहर (सतना) स्थित मां शारदा के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 6 अप्रैल से 19 अप्रैल 38 ट्रेनों का ठहराव दो-दो मिनट के लिए किया जाएगा। देवी धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मैहर स्टेशन से होकर जाने वाली प्रयागराज-मुंबई रूट की 38 ट्रेनों का रेलवे ने स्टॉपेज सुनिश्चित किया है। इन ट्रेनों में कई इलाहाबाद जंक्शन एवं छिवकी (इलाहाबाद) से होकर गुजरती हैं। विशेष बात यह कि रेलवे नवरात्र की अवधि में यात्रियों से मेला सरचार्ज नहीं लेगा।

नवरात्र की अवधि में मैहर रेलवे स्टेशन पर जिन ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया है, उनकी समय सारिणी पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने जारी कर दी है। इनमें 11045/11046 कोल्हापुर -धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनल (LTT)-गोरखपुर, 11059/11060 LTT-छपरा, 11067/11068  LTT-फैजाबाद, 12167/12168  LTT-वाराणसी, 12669/12670 गंगा कावेरी एक्सप्रेस, 12791/12792 सिकंदराबाद-दानापुर, 15268/15267 एलटीटी-रक्सौल, 18610/18609   LTT  -रांची, 22131/22132 ज्ञान गंगा एक्सप्रेस, 11037/11038 पुणे-गोरखपुर, 22971/22972 बांद्रा टर्मिनल-पटना, 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर, 17610/17609 पूर्णा-पटना, 18205/18206 दुर्ग-गोरखपुर, 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा, 12577/12578 मैसूर-दरभंगा, 15645/15646 एलटीटी-गुवाहाटी, 19045/19046 सूरत-छपरा का ठहराव छह अप्रैल से 19 अप्रैल की अवधि में दो-दो मिनट के लिए दोनों ओर से अस्थायी तौर पर किया गया है। रेलवे ने इस वर्ष प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले के पूर्व मेला सरचार्ज हटाने का निर्देश दे दिया था।

No comments