दूसरे चरण का मतदान आज, 15 करोड़ 50 लाख है मतदाता

दूसरे चरण का मतदान आज, 15 करोड़ 50 लाख है मतदाता  

नई दिल्ली (धर्म नगरी / डीएन न्यूज़) । लोकसभा चुनाव-2019 के दूसरे चरण में 11 राज्‍य और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 95 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके साथ ओडिशा विधानसभा की 35 सीटों पर भी मतदान होगा। उत्तर प्रदेश की आठ और बिहार की पांच सीटें इनमें हैं, जहाँ अल्पसख्यंकों की आबादी निर्णायक है।  जबकि, 11 अप्रैल को 91 सीटों पर हुई पहले चरण की वोटिंग में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था

तैयारी- 
- 1596 प्रत्याशी मैदान में 
-  15.50 करोड़ मतदाता 
- 1.8 लाख मतदान केंद्र बनाए
कहां कितनी सीटें- 
उत्तरप्रदेश 8
बिहार 5
तमिलनाडु 38
कर्नाटक 14
महाराष्ट्र 10 
ओडिशा 5 
असम 5 
पश्चिम बंगाल 3
छत्तीसगढ़ 3
जम्मू-कश्मीर 2
मणिपुर 1
पुडुचेरी 1
दो सीटों पर चुनाव स्थगित
चुनाव अयोग ने अंतिम समय में तमिलनाडु के वेल्लोर सीट पर नकदी मिलने के कारण और त्रिपुरा पूर्वी सीट पर सुरक्षा व्यवस्था के कारण मतदान स्थगित किया। 
दिग्गज मैदान में- 
डॉ. जितेंद्र सिंह (भाजपा) उधमपुर (जम्मू-कश्मीर)
 फारूख अब्दुल्ला (एनसी) श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)
हेमामालिनी (भाजपा) मथुरा  (उत्तरप्रदेश)
राज बब्बर (कांग्रेस) फतेहपुर सीकरी (उत्तरप्रदेश)
कार्ति चिदंबरम (कांग्रेस) शिवगंगा (तमिलनाडु)
कनिमोई (द्रमुक) थूथूकुड़ी (तमिलनाडु)
तारिक अनवर (कांग्रेस) कटिहार (बिहार)
सुष्मिता देव (कांग्रेस) सिलचर (असम)
द्रविड़ राजनीति की परीक्षा- 
पहली बार चार दशक से तमिलनाडु की द्रविड़ राजनीति के दोनों दिग्गज अन्नाद्रमुक की जे.जयललिता और द्रमुक के एम.करुणानिधि की अनुपस्थिति में चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में दोनों दलों के लिए अपनी क्षमता साबित करने की चुनौती होगी।


No comments