पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने पर IAS निलंबित

एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों को प्राप्त होती है ऐसी जांच से छूट 

नई दिल्ली (धर्म नगरी / डीएन न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हेलीकॉप्टर की कथित रूप से जांच करने के लिए निर्वाचन आयोग ने ओडिशा के जनरल पर्यवेक्षक को बुधवार (17 अप्रैल) को निलंबित कर दिया आयोग के आदेश के अनुसार, कर्नाटक कैडर के 1996 बैच के IAS अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने SPG सुरक्षा से जुड़े निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन नहीं किया। । 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : फाइल फोटो

इसलिए हुआ निलंबित- 
घटना मंगलवार (16 अप्रैल) को हुई जिला कलेक्टर और पुलिस महानिदेशक की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने सम्बलपुर के जनरल पर्यवेक्षक को घटना के एक दिन बाद निलंबित कर दिया सम्बलपुर में प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की जांच करना निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत नहीं थाअप्रैल 2014 में जारी निर्देशों के मुताबिक, एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों को ऐसी जांच से छूट प्राप्त होती है
सीएम पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की भी हुई जांच-
चुनाव आयोग के सचल दस्ते ने उसी दिन राउरकेला में बीजू जनता दल अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के हेलीकॉप्टर के अंदर जाकर जांच पड़ताल की थी पटनायक ने दस्ते को पूर्ण सहयोग दिया जाँच की प्रक्रिया पूरी होने तब तक वे हेलीकॉप्टर के अंदर ही बैठे रहे। वहीं, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हेलीकॉप्टर की भी सचल दस्ते ने जांच-पड़ताल की थी 
------------
यदि आप "धर्म नगरी" सदस्य अबतक नहीं बने, तो इसकी फ्री कॉपी पाने हेतु अपना पूरा हमें sms या वाट्सएप- 6261868110 या ईमेल करें- dharm.nagari@gmail.com   

No comments