थाईलैंड के राजा ने अपनी बॉडीगार्ड से की चौथी शादी

थाईलैंड के राजा ने अपनी बॉडीगार्ड से की चौथी शादी
 
पहले हो चुकी हैं तीन शादियां, पहले से हैं 7 बच्चे

थाईलैंड के राजा वाजीरालोंग्कोर्न ने अपने राजतिलक से ठीक पहले अपने निजी सुरक्षा गार्ड्स के डिप्टी कमांडर से शादी कर ली, जिसकी चर्चा पूरे विश्व में हो रही। थाईलैंड के सरकारी टीवी चैलन पर बुधवार (01-5-19) को इन दोनों की शादी समारोह को दिखाया गया वीडियो में देखा गया कि शादी के दौरान किंग वाजीरालोंग्कोर्न क्वीन सुथिदा (40) के सिर पर पवित्र जल डाल रहे थे इसके बाद इन दोनों ने रजिस्टर में साइन किए

शादी के बाद राजघराने की तरफ एक अधिकारिक बयान के बाद वाजीरालोंग्कोर्न की पत्नी सुथिदा को रानी की उपाधि मिल गई। बयान में कहा है- "राजा वाजीरालोंग्कोर्न ने "जनरल सुथिदा वाजीरालोंग्कोर्न ना अयुध्या को उनकी शाही पत्नी, रानी सुथिदा के तौर पर प्रमोट करने का फैसला किया है और वह शाही खिताब और शाही परिवार के हिस्से के रूप में दर्जा रखेंगी"
पहले कर चुके हैं तीन शादी और तीन तलाक-
वजिरालॉन्गकोर्न 2016 में अपने पिता राजा अतुल्यतेज भूमिबोल के निधन के बाद संवैधानिकरूप से राजा घोषित किए गए। हालांकि, करीब एक साल का शोक घोषित के कारण अभी तक आधिकारिक रूप पर उनका राज्याभिषेक नहीं हुआ। उनकी पहले तीन शादियां हो चुकी हैं और तीनों पत्नी से इनका तलाक हो चुका है. इन शादियों से उनके 7 बच्चे भी हैं. 66 साल के वाजिरालोंगकोर्न के पिता राजा भूमिबोल अदुलयादेज की अक्टूबर 2016 में हुई मौत के बाद 'सम्राट' बनाए जाने की घोषणा की गई उनके पिता ने 70 साल तक सिंहासन संभाला था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार (4-5-19) को एक पारंपरिक समारोह में आधिकारिक रूप से ताज पहनाया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही इन दोनों की शादी ने थाईलैंड की जनता को आश्चर्य में डाल दिया

कौन हैं रानी सुथिदा- 
सुथिदा थाई एयरवेज में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम करती थीं। 2014 में वजिरालॉन्गकोर्न ने उन्हें अपनी निजी बॉडीगार्ड यूनिट का डिप्टी कमांडर नियुक्त किया। वजिरालॉन्गकोर्न ने राजा बनने के बाद सुथिदा को दिसंबर 2016 में सेना में जनरल का पद दे दिया था। 2017 में उन्हें राजा के निजी बॉडीगार्ड का पद दिया गया था  

No comments