1984 सिख दंगों पर राजीव व राहुल के राजनितिक गुरु के बयान से विवाद


1984 सिख दंगों पर राजीव व राहुल के राजनितिक गुरु के बयान से विवाद 

सैम पित्रोदा ने कहा- 84 में हुआ तो हुआ, आपने क्या किया ?
BJP ने कांग्रेस पर लोगों की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया
नई दिल्ली। 1984 के सिखों के खिलाफ हुए दंगों एवं निर्दोष सिखों की हत्याओं को लेकर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर विवाद गहरा गया है। समाचार एजेंसी को दिए एक बयान में सैम पित्रोदा ने कहा-
"मैं इसके बारे में नहीं सोचता, यह भी एक और झूठ है. 1984 के बारे में अब क्या ? आपने पिछले पांच साल में क्या किया, 84 में हुआ तो हुआ, आपने क्या किया ?"
 
राजीव गांधी और राहुल गांधी  के राजनीतिक गुरु सैम पित्रोदा के बयान पर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, पित्रोदा की टिप्पणियां "हैरान" करने वाली हैं और किसी को भी इसकी उम्मीद नहीं थी। "उन्होंने (पित्रोदा) कहा कि 1984 में नरसंहार हुआ. तो क्या? देश को यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम इसे बर्दाशत नहीं कर सकते।"


बीजेपी नेता संबित पात्रा ने पित्रोदा के इस बयान पर कांग्रेस उन्हें पार्टी से निकालने और सोनिया व राहुल गांधी बयान के लिए माफी मांगने की मांग की है। पात्रा ने कहा- 'यह मामला 1984 दंगे से जुड़ा हुआ है। कल पित्रोदा के बयान की हम निंदा करते हैं ...वो दंगा नहीं था बल्कि वह नरसंहार था जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। उस वक्त कांग्रेस के नेताओं ने वोटर लिस्ट से, स्कूल की लिस्ट से सिखों का चयन किया। उसके बाद उस वक्त नरसंहार हुआ था। कांग्रेस पार्टी ने कल (9-05-2019) यह बयान देकर जो काम किया है, इस मामले में सैम पित्रोदा को पार्टी से निकालकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।'



No comments