वयोवृद्ध ज्योतिषाचार्य पं. अयोध्या प्रसाद गौतम नहीं रहे

 वयोवृद्ध ज्योतिषाचार्य पं. अयोध्या प्रसाद गौतम नहीं रहे
पं. अयोध्या प्रसाद गौतम ने की थी अनेक प्रमुख राजनेताओ, संतों की भविष्यवाणी
आजीवन निःस्वार्थ किया ज्योतिष एवं जनसामान्य की सेवा, कष्टों से मुक्ति दिलाई  


भोपाल (धर्म नगरी / डीएन न्यूज़)। वयोवृद्ध ज्येातिषाचार्य, देवी उपासक, हस्तरेखा व अन्य विद्याओं के गूढ़ ज्ञाता पं. अयोध्या प्रसाद गौतमजी ब्रह्मलीन हो गया। उन्होंने सोमवार (24 जून) को भोपाल के पालीवाल हॉस्पिटल में अंतिम श्वास ली। स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हस्तरेखा का विश्लेषण कर उनको मार्गदर्शन देने वाले, ब्रह्मलीन महर्षि महर्षि योगी को उनका भविष्य बताने वाले (कि वह विदेश जाएंगे, रहेंगे व विश्व में वैदिक सनातन धर्म का प्रचार करेंगे) सहित सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के न्यायाधीशों, पत्रकारों आदि सहित सैकड़ों लोगों का मार्गदर्शन करने वाले, उनकी राह दिखाने वाले पं. अयोध्या प्रसाद गौतम जी अत्यंत सरल, मिलनसार थे, जिन्होंने नि:स्वार्थ आजीवन ज्योतिष व अपनी साधना द्वारा हजारों लोगों के जीवन को सही मार्ग दिखाया।

अंतिम समय ज्योतिष मठ संस्थान में रहें-
शरीर त्यागने से पूर्व पं. अयोध्या प्रसाद गौतमजी भोपाल में नेहरू नगर स्थित ज्योतिष मठ संस्थान में रहें, जहां उनके सुपुत्र एवं संस्थान के संचालक ज्योतिषाचार्य पं. विनोद गौतम, पुत्रवधु, पौत्र-पौत्री संग रहे, जब उनका स्वास्थ खराब होते ही तुरंत आईएसबीटी के निकट पॉलीवाल हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां उनका उपचार चल रहा था एवं स्वास्थ में थोड़ा सुधार भी हुआ, परन्तु उन्हें बचाया नहीं जा सका।

स्वयं बता दिया था अपने बारे में-
उनके पुत्र डॉ. प्रकाश गौतम ने बताया, कि उन्होंने (पं. अयोध्या प्रसाद गौतम) ने तीन वर्ष पूर्व ही घर के सभी लोगों को बता दिया था, कि उनकी आयु पूर्ण हो गई है। उनके निधन का समाचार सुनकर सभी क्षेत्र के लोगों और उनके सैकड़ों मानने वालों में गहरा शोक हुआ। निधन के पश्चात पं. अयोध्या प्रसादजी गौतम उनके पैतृक जिला पन्ना ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।  उल्लेखनीय है, कि उनके सुपुत्र ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गौतम ने प. अयोध्या प्रसाद गौतम पंचांग का प्रकाशन वर्ष 2015 में आरम्भ किया, जिसमे एक वर्ष पहले प्रकाशित अधिकांश भविष्यवाणियां अक्षरश: सत्य हुई।

No comments