पानी में फंसी ट्रेन, 9 गर्भवती महिलाएं भी हैं ट्रेन में



धर्म नगरी (W.app- 6261868110)। मुंबई से कोल्हापुर के बीच चलने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस 9 घंटे से बदलापुर में पानी में फंसी है। ट्रेन में 583 यात्री (27-7-2019 दोपहर 12.15 तक)  अभी फंसे हैं। 11-12 घंटे में 18 स्टेशन पार करती है। 518 किमी. की लंबी दूरी के लिए चलने वाली ट्रेन में पेन्ट्री कार भी नहीं है। महाराष्ट्र सरकार ने एयरलिफ्ट करने एयरफोर्स से सहायता मांगी है। 9 गर्भवती महिलाएं, जिनमें डी-1 कोच में रेशमा तांबले (9 माह का गर्भ) भी हैं।
बदलापुर में महालक्ष्मी एक्सपे्रस

रेलवे ट्रेक के नीचे लगभग दो फिट तक पानी है। पानी का यह स्तर ट्रैक पर है, जो ऊंचा होता है, जबकि ट्रेन के आसपास खेतों में 6-8 फीट पानी भरा है। ट्रेन ने बैठे एक युवा प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, कि वह कल (26 जुलाई) रात 9.30 बजे चले और अब (27 जुलाई) दोपहर करीब 12 बजे निकल पाया।
जिस जगह महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंसी हुई है, उसे आसपास कल रात और आज तड़के भारी वर्षा हुई। इस कारण उल्हास नदी का जल स्तर बढ़ा और उसका पानी रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। बचाव कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन को खींचकर थाणे के निकट बदलापुर रेलवे स्टेशन लाया जाएगा। बचाव हेतु वायुसेना के हेलीकॉप्टर को भी लगाया गया है। दोपहर लगभग 1.45 बजे 100 ट्रेन में यात्री फंसे थे। शेष यात्रियों को ट्रेन से निकाल लिया गया।
दो मुख्य प्रश्न उठते हैं- 
1-रेलवे ट्रैक पर पानी था, तो ट्रेन क्यों चलाई गई ?
2-बारिश का अलर्ट था, तो सावधानी क्यों नहीं रखी गई ?

- NDRF ने 117 महिलाओं और बच्चों को ट्रेन से सुरक्षित निकाला।
- NDRF की टीम पानी में फंसी ट्रेन तक पहुंची। राहत और बचाव अभियान शुरू।
- ट्रेन शुक्रवार रात मुंबई से रवाना हुई थी। इसमें पेंट्री कार नहीं होने से यात्री परेशान।
- समाचार एजेंसी एएनआई ने महाराष्ट्र सरकार के पीआरओ के हवाले से बताया कि ट्रेन में करीब 700 यात्री फंसें हुए हैं।
राहत और बचाव अभियान

-रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और पुलिस की टीमें मौके पर हैं। ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्कुट और पानी वितरित किया जा रहा है।

सेंट्रल रेलवे ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वह ट्रेन से नीचे ना उतरें, ट्रेन सुरक्षित है। पर एनडीआरएफ की 8 टीमों और राहत एवं बचाव के लिए तीन नावों को भी भेजा गया है।
-
Passengers stranded as Mahalaxmi Express stuck since yesterday night between Badlapur & Vagnani station in Mumbai after heavy rains
NDRF team has reached for rescue, so far 117 children and women been evacuated. #Copy
-

सहायता के लिए 20 महिला डॉक्टरों सहित 37 डॉक्टरों की टीम पहुंच गए। दोपहर लगभग 1.30 बजे से पहले सभी नौ गर्भवती महिलाओं को निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया। 14 बसें लगाई गई, यात्रियों को सुरक्षित स्थानों तक ले जाने के लिए।
See video-


Mahalaxmi Express held up between Badlapur and Wangani with around 700 passengers. Railway Protection Force & City police have reached the site where the train is held up. NDRF team also reached.  

No comments