श्रावण में "सोम प्रदोष" : मनोकामना पूर्ति का दिन

श्रावण का "सोम प्रदोष" : मनोकामना, सुख शांति व समृद्धि पाने का दिन
धर्म नगरी (वाट्सअप-6261868110)

श्रावण के दूसरे सोमवार को प्रदोष व्रत भी है, जिससे इस सोमवार की महिमा और भी बढ़ गई है। ज्योतिर्विदों के अनुसार, सावन के दूसरे सोमवार (29 जुलाई, 2019) को सर्वार्थ-सिद्धि योग एवं प्रदोष-व्रत तथा कांवड़ धारण का श्रेष्ठ मुहूर्त बन रहा है। इस दिन व्रत करने से देवाधिदेव महादेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
मनोवांछित वर की प्राप्ति- इस दिन पूजन करने से कन्याओं को मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है। घर में धन, सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। प्रदोष व्रत सोमवार को पड़ रहा है इसलिए इसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाएगा। मान्यता है कि इस व्रत को करने से जीवन में हमेशा सफलता के मौके बढ़ जाते हैं और बिना किसी बाधा के सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।
दर्शन करें बाबा महाकाल के-
(दक्षिणमुखी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के श्रृंगार दर्शन)-

























No comments