MP के CM कामनाथ के ट्वीट पर लोगों ने ये क्या लिखा ?

"साहब परीक्षा परिणाम दे सको तो जहर ही दे देना 5 Sep. "शिक्षक दिवस को" 


धर्म नगरी। मध्य प्रदेश के CM कमलनाथ ने पूर्व CM शिवराजसिंह को टारगेट हुए (18 अगस्त, 4.54PM) लिखा- 
"शिवराज जी, यह वही मध्यप्रदेश है जो आपने मुझे बर्बादी की कगार पर लाकर सौंपा था । कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति में, अपराधों में, दुष्कर्म में, बेरोजगारी में, कुपोषण में, युवाओं की बेरोज़गारी में नंबर वन बनाकर छोड़ा था।..."

"...मात्र 8 माह में ही, मैं आपके द्वारा सौंपी इस बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने में पूरी तत्परता से लगा हूं। आपकी सरकार के समय लगे दागो को धोने में लगा हूँ। आप विश्वास रखें, अगले 5 वर्ष में ऐसा मध्यप्रदेश बनाऊँगा कि आपको, अपने 13 वर्ष के कार्यकाल पर शर्म आयेगी।"

CM कमलनाथ के ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी- 
@RaghuwanshiKs ने CM के आधिकारिक ट्वीटर @OfficeOfKNath पर लिखा-
साहब, अगस्त तक परीक्षा परिणाम न दे सको तो ज़हर ही दे देना 5 sep.  को शिक्षक दिवस पर  प्राइवेट नौकरी छोड़कर #MPTETresult  की पढ़ाई कर के परीक्षा दी थी अब क्या करें.. आप बता दीजिये... @Prabhuramsanchi CMMadhyaPradesh  @PEB_Bhopal
कुछ अन्य ट्वीट्स-

नीरज @Neeraj54720587 ने CM के साथ उच्च शिक्षा मंंत्री जीतू पटवारी @jitupatwari एवं राहुल गाँधी को टैग करते हुए कहा की ये कांग्रेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण काम है, उन्होंने लिखा-
Please provide appointment letter for mppsc slected assistant professors then show changes in higher education . It is most important work for @INCIndia for developing M.P. we want Joining soon .#MPAPJOINING
उन्होंने न्यूज़पेपर की ये कटिंग भी अटैच की-
-विनायक चौथे @ChautheVinayak  ने चार मुद्दे CM  के ध्यानार्थ लाते हुए लिखा- 1) कर्मचारियों से #पुरानी_पेंशन का वादा किया था,उसका क्या हुआ ? 2) आंगवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओ को नियमित करने का वचन दिया था, उसका क्या हुआ ? 3) ये वचन निभाना तो दूर, लेकिन जो मानदेय  @ChouhanShivraj
मामाने इन्हे दिया था, उसे क्यों घटा दिया ? 4) जो बिजली बिल 300 रु आता था, वह 2000 रु क्यो आने लगा ?
-Anjali Sharma @AnjaliS88583992 बेरोजगारी को मुद्दा बनाने वाले सीएम साहब 7 महीने पहले हुई परीक्षा में शामिल 7 लाख बेरोजगारों की परीक्षा का रिज़ल्ट, काउंसलिंग, जॉइनिंग कब करवाओगे. ? #MPTETresult
-harshita bilgaiyan @hbi29r ने लिखा- माननीय कामनाथ नेता जी, हमारा मध्य प्रदेश ना तो बर्बादी की कगार पर था और ना ही कोई दुर्दशा हुई थी | हम युवाओ ने आपको मुख्यमंत्री चुना क्योंकि आप एक अच्छे नेता की छवि रखते है | परन्तु ये बहुत दुख के साथ याद दिलाना चाहती हुँ... 
-Anjali Sharma @AnjaliS88583992 ने लिखा-
सीएम साहब आप सुनते नहीं हो आप के मंत्री सुनते नहीं हैं 7 lakh बेरोजगार पिछले 7 महीने से शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट को लेकर परेशान हो रहे हैं पूरे प्रदेश में आंदोलन हो रहा है लेकिन आपकी कान में जूं तक नहीं रेंग रही है घमंड आ गया है आपकी सरकार को जल्द ही टूटेगा.. @RahulGandhi
-Arshi @Arshi75320937 ने लिखा-  शिक्षक भर्ती ऑनलाइन का रिजल्ट 8 महीने में घोषित नही कर पाए, युवाओं के साथ मज़ाक कर रही है , आपकी सरकार औऱ आप दूसरों के ऊपर कींचड़ उछालने में लगे है।
कांग्रेस में एक आप ही उम्मीद हैं, अगर अपने अस्तित्व को बचाना है तो काम करिये महोदय,
कांग्रेस तो वैसे भी साफ हो चुकी है।



No comments