...जब लद्दाख के सांसद ने बोलती बंद की !

लद्दाख से युवा सांसद जामियांग सीरिंग नाम्गयाल भविष्य में मोदी कैबिनेट के सदस्य होंगे -सम्पादक "धर्म नगरी"

Jamyang Tsering Namgyal MP from Ladakh will be the member of Modi Cabinet in future, due to his excellent speech in Lok Sabha on Article-370 - Editor "Dharm Nagari (Mob./W.app- 6261868110) 
सांसद जामियांग सीरिंग नाम्गयाल 

(धर्म नगरी / डीएन न्यूज़)। धारा-370, जम्मू-कश्मीर पर बहस को लेकर लोकसभा में लद्दाख से भाजपा के युवा सांसद जामियांग सीरिंग नाम्गयाल ने प्रभावी भाषण दिया। भाषण व व्यंग को सुनकर अमित शाह, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी सहित सत्ताधारी सांसद बीच हंसे भी, शाबासी भी दी। सांसद सीरिंग ने तथ्य और घटनाओं का उल्लेख करते हुए कांग्रेस एवं 370 का विरोध करने वालों का बखूबी जवाब दिया। उन्होंने कहा-

...इतिहास देख लीजिए, लद्दाख ने हमेशा बलिदान दिया है। ...आप जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का फंड लेकर आते हो, लेकिन लद्दाख का पूरा फंड खा लेते हो। हसनैन मसूदी अभी युनिवर्सिटी की बात कर रहे थे। मैं उनको कांग्रेस वालों के साथ याद दिलाना चाहता हूं, 2011 में कश्मीर और जम्मू ने लड़-झगड़कर युनिवर्सिटी ले लिया, तब हमने भी रोड पर आकर विरोध किया। लद्दाख में इन्होंने एक भी युनिवर्सिटी नहीं दिया। हाल में मोदी ने युनिवर्सिटी दिया। कल कांग्रेस के नेता गला फाड़-फाड़कर कह रहे थे। मैं जानना चाहता हूं, जब चार नया जिला बनाया, तो लददाख को नहीं दिया। हमारी लद्दाखी भाषा बोटी कहते हैं। जम्मू की डोगरी भाषा को मान्यता दे दिया, लेकिन लद्दाखी को नही दिया...
---
धारा-370, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को UT का मोदी सरकार द्वारा दर्जा दिए जाने पर सांसद का भाषण सुने-
कृपया क्लिक करे एवं "धर्मनगरी चैनल" को सब्सक्राइब करें 
https://www.youtube.com/watch?v=qMhejm_hIyY&feature=youtu.be

...जिस 370 का मिसयूज करते हुए कश्मीरी पंडितों को लात मारकर निकाल दिया...
मैं अफसोस के साथ कहना चाहता हूं, 370 का मिसयूज करके लद्दाख में बुद्धिज्म को खत्म कर दिया । यही परिवारों ने 1979 में लद्दाख का बटवारा किया, हम... आज कह रहे हैं (लद्दाख से हम चुनकर आए हैं, आप बैठिये) 70 परसेंट करगिल के लोग इस बिल का समर्थन करते हैं।

...मैं आपकी (विपक्ष) तरह किताबें पढ़कर नहीं आता, ग्राउंड रियलिटी है मेरे पास। आज से 66 वर्ष पहले जनसंघ के संस्थापक 1953 में जो संघर्ष दिया, एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो प्रधान नहीं चलेगा। 2011 में लद्दाख डेवलपमेंट हिल्स चेयरमैन ने जम्मू-कश्मीर के झंडे को नकारा और तिरंगा को अपनाया। (जम्मू-कश्मीर के अलगाववादियों और अब्दुल्ला-महबूबा को टारगेट करते हुए)...आप पंचायत इलेक्शन में पार्टी सिपेट नहीं करें, डेमोक्रेसी नहीं आने देंगे, अपने घर का रोटी चलने देंगे। पूंछ लो, जो बार-बार दो परिवार का बात कर रहा हूं। ये परिवार जो बार-बार कश्मीर की समस्या की बात कर रहे हैं,वो समस्या का पार्ट है। वो आज भी समझते हैं कश्मीर मेरे बाप का है। ...आज पहली बार इस भारत के लद्दाखियों के सेंटीमेंट को सुना जा रहा है...
-
आपसे विशेष आग्रह-
1- स्वतंत्रता दिवस विशेषांक "धर्म नगरी" में अपनी शुभकामना दें... आपके सहयोग के बराबर आपके नाम से आपके दिए पते पर "धर्म नगरी" की कॉपी भेजी जाएगी - प्रबंध सम्पादक www.twitter.com/DharmNagari
2-  धर्म नगरी पूर्णता गैर-व्यावसायिक समसामयिक राष्ट्रवादी प्रकाशन है, परन्तु सरकार से कोई सहयोग न मिलने के कारण आर्थिक समस्या का सामना कर रही है ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के साथ जामियांग

No comments