पहले गानों को सुनकर आंखे नम होती थी, अब....

पुराने गाने को सुनकर आंखे नम होती थी, अब गानों को देख उछल-कूद करते है 

धर्म नगरी / डीएन न्यूज़।
पहले चलचित्र (फिल्म) देखने, सुनने, समझने, प्रेरणा लेने योग्य होती थी... गानों को सुनकर आंखे नम हो जाती थी (अब भी होती हैं)... गानों की धुन, संगीत और बोल ऐसे होते थे... कि कुछ मिनट के लिए सबकुछ भुला देते थे... तनाव मिटा देते... हृदय को आनन्दित कर देते थे... समय बदला...
अब फिल्मों के अधिकांश गाने देखने के लिए होते हैं, सुनने के लिए नहीं...  भाव-भंगिमा के स्थान पर उछल-कूद, पीटी होती है... पहले गाने में सुर-ताल के अनुरुप ड्रेस होते थे... अब कान-फाडू म्यूजिक, जिसपर केवल उछल-कूद कर सकें... झूमकर नाच न सकें - धर्म नगरी (वाट्सएप- 6261868110 केवल धर्म नगरी के सदस्यों हेतु)

अब आप देखे-सुने-लिरिक पढ़ते हुए गाये और आनन्द लेेेेेे हेमा मालिनी पर फिल्माया गया ये गाना, जिसके बोल हैं-

ओ बाबुल प्यारे...



https://www.youtube.com/watch?v=jw6H8iiMSoM

ओ बाबुल प्यारे...
ओ रोए पायल की छम छम
ओ सिसके सांसों की सरगम
ओ निस दिन तुझे पुकारे मन, हो
ओ बाबुल प्यारे...

तेरी ही बाहों में बचपन बीता, खिलती गयी ज़िंदगानी
हो, आंधी ऐसी फिर चली, टूटी डाली से कली
बिन सावन के उजड़ा चमन, हो
ओ बाबुल प्यारे...

कैसे सुहागन बने ये अभागन, कौन बिठाए डोली
कैसे आएगी बारात, कैसे पीले होंगे हाथ
कैसे बेटी बनेगी दुल्हन, हो
ओ बाबुल प्यारे...

जनक ने कैसे त्याग दिया है, अपनी ही जानकी को
हो, बेटी भटके राहों मे, माता डूबी आहों में
तरसे तेरे दरस को नयन, हो
ओ बाबुल प्यारे...

फ़िल्म- जॉनी मेरा नाम
स्वर- लता मंगेशकर
लिरिक- अनजान
संगीत- कल्याणजी आनंदजी
-------------------------------
नि:शुल्क "धर्म नगरी" पाएं- 
यदि आपने धर्म नगरी की सदस्यता न ली हो या आपको कभी धर्म नगरी पढऩे को न मिला हो, तो कृपया नि:शुल्क प्रति पाने के लिए हमें केवल अपना पूरा पता भेजे (पोस्ट एवं पोस्टल पिन कोड सहित), जिससे हम आपको प्रति आपके भेजे पते पर फ्री भेज सके।
सदस्यता नियम- 
सदस्यता राशि के बराबर फ्री विज्ञापन (शुभकामना आदि का) एवं आपके दिए अन्य सभी पतों पर आपके ही नाम से प्रतियां भेजी जाएंगी। जैसे- आपने 600/- दो वर्ष या 1100/- पांच वर्ष की हेतु सदस्यता लिया, तो आपका क्रमश: 600/- का एकबार विज्ञापन एवं आपके नाम से कॉपियां भेजी जाएगी। इसी तरह 1100/- के दो बार विज्ञापन एवं दो या तीन बार आपके नाम की सील लगाकर भेजी जाएगी। किसी प्रकार की जानकारी या अपने जिले से पार्ट टाइम धर्म नगरी के प्रतिनिधि या सहयोगी बनें। जानकारी हेतु मो. 6261868110 या ईमेल- dharm.nagari@gmail.com  या ट्वीटर- @DharmNagari पर संपर्क करें।
सदस्यता या शुभकामना राशि सीधे भेजने हेतु बैंक खाता-
धर्म नगरी, खाता नं. 32539799922 IFS Code- SBIN 0007932
ब्रांच- उदयाचल, भोपाल 

No comments