50 खरब की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य

50 खरब की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य : मोदी  

धर्म नगरी (वाट्सएप-6261868110)। एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले सौ दिन देश के विकास, विश्‍वास और बड़े परिर्वतनों के दिन रहे हैं। सरकार ने इस अवधि‍ में बैंकिंग प्रणाली को सुदृढ़ बनाने  सहित और राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों सहित अनेक महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए। ये बात प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रोहतक (हरियाणा) में एक रविवार 8 सितम्बर को जनसभा में कही
50 खरब की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य- 
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एन.डी.ए.) की सरकार ने देश को पचास खरब की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अपने दूसरे कार्यकाल के पहले सौ दिनों में अनेक आर्थिक सुधार प्रारंभ किये हैं। इस लक्ष्य को प्राप्त करने सरकारी क्षेत्र के 10 बैंकों का एकीकरण चार बैंकों में कर दिया गया है। सरकारी बैंकों की संख्या अब 12 रह गई है जो 2017 में 27 थी।  
नरेन्‍द्र मोदी सरकार 2025 तक भारत को पचास खरब अमरीकी डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। अतिरिक्‍त उधार क्षमता बढ़ाने के तहत सरकारी बैंकों को 70 हजार करोड़ रु दिये जायेंगे। साथ ही पांच लाख करोड़ रूपये की क्षमता के लिए उधार और नकदी प्रवाह भी बढ़ाई जायेगी। निवेश बढ़ाने और नये रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने जैसे महत्‍वपूर्ण मुद्दों को हल करने के लिए प्रधानमंत्री ने दो मंत्रिमंडलीय समिति गठित की हैं। कृषि क्षेत्र में ढांचागत सुधारों के लिए भी उन्‍होंने उच्‍च अधिकार प्राप्‍त समिति गठित करने की घोषणा की। इस बीच, अनेक केन्‍द्रीय मंत्री सरकार के सौ दिन के कार्यकाल  पर रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे और सरकार के फैसलों की जानकारी देने के लिए विभिन्‍न शहरों में मीडिया से बातचीत करेंगे।

The first 100 days of the NDA government's second term have been of development, trust and big changes in the country. The government has taken several important decisions during this period, including those in the banking sector and for national security. PM Narendra Modi said this, while adressing a public rally at Rohtak on the culmination of the Jan Ashirwad Yatra of the BJP in Haryana

"NDA govt took the pathbreaking decision of bringing Jammu &Kashmir and Ladakh to mainstream by removing special provisions under Article-370. Merger of public sector banks, additional credit expansion through Public Sector Banks, fillip to automobile sector and infrastructure projects worth over 100 lakh crore rupees are some of steps taken towards realising the goal of five trillion dollar economy. In order to ensure social justice and empowerment, NDA government abolished Triple Talaq, amended POCSO Act, and ensured pay parity for women under The Code of Wages, 2019. Jal Shakti Ministry was formed and under Jal Jeevan Mission, drinking water for all rural households will be provided by 2024. PM KISAN has been extended to all 6.37 crore farmers under which government is providing 6000 rupees per year to small and marginal farmers. With Dipendra Kumar, Suparna Saikia, AIR News, Delhi.". 

No comments