अमेरिका के ह्यूस्टन से PM मोदी के भाषण के अंश....


...विकास और समान अधिकार से वंचित कर रखाा था। इसका लाभ अलगाववादी ले रहे थे...  अब जो अधिकार भारतीय संविधन ने भारत के लोगों को दिए हैं, वही अधिकार जम्मू-कश्मीर और लददाख के लोगों को मिल गए हैं। वहां के महिलाओं बच्चों, दलितों के साथ हो रहा भेदभाव खत्म हो गया। साथियों, हमारी पार्लिमेंट के अपर हाउस, लोवर हाउस दोनों में घंटों तक इस पर चर्चा हुई। जिसका देश-दुनिया में लाइव टेलीकास्ट हुआ। भारत में हमारे पास अपर हाउस, यानी राज्यसभा में बहुमत नहीं हैं, बावजूद इसके दोनों हाउस ने इससे जुड़े पैसलों को दो-तिहाई बहुमत से परित किया है।
देखें- 
👇
https://www.youtube.com/watch?v=sBagXt26PZ0&feature=youtu.be
PM नरेन्द्र मोदी अमेरिकन राष्ट्रपति डोलैंड ट्रम्प से मिलते हुए -Hueston USA 22/09/2019  
Hueston के स्टेडियम में आगमन

Mayor ने शहर की चाभी प्रतीकात्मक स्वरुप भेंट की 

मैं आप सबसे अपील करता हूं, कि हिन्दुस्तान के सभी सांसदों के लिए स्टैंडिंग ओवेशन हो जाए... (खड़े होकर तालियां बजाई)। बहुत बहुत धन्यवाद आपका !
भारत अपने यहां जो कर रहा है, उससे कुछ ऐसे लोगों को दिक्कत हो रही है, जिनसे खुद अपना देश संभल नहीं रहा है। इन लोगों ने भाररत के प्रति नफरत को ही अपनी राजनीति का केन्द्र बना लिया है। ये वो लोग हैं, जो चाहते हैं, आतंक के समर्थक हैं, आतंक को पालते-पोसते हैं। उनकी पहचान सिर्फ आप नहीं, पूरी दुनिया अच्छी तरह जानती है। अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई 26/11 हो, उसके साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं ?
साथियों अब समय आ गया है, कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए। मैं यहां पर, जोर देकर कहना चाहूंगा, इस लड़ाई में पे्रसिडेंट ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खड़े हुए हैं। एकबार आतंक के खिलाफ लड़ा जाएगा, राष्ट्रपति ट्रंप के लिए खड़े होकर उनको स्टैंडिंग ओवेशन देंगे... (खड़े होकर तालियां बजाई)....

No comments