एयर पॉलुशन का है स्थाई सलूशन

वायु प्रदूषण का स्थाई समाधान है !
जबकि
कोई राजनीतिक पार्टी नहीं चाहती इसका स्थाई समाधान हो !

क्या है, कैसा है, कृपया इस वीडियो में कमेट्री को ध्यान से सुने -पत्रकार राजेश 

दिल्ली-एनसीआर नहीं देशभर में वायु प्रदूषण का स्थाई समाधान है, कृपया इस वीडियो ध्यान से न देखें, लेकिन ध्यान से सुने एकबार... 🙏

पॉल्यूटेड एयर को फिल्टर करने वाली इस डिवाइस से जहां बीमारियों पर खर्च होने वाले अरबों रुपए बचेंगे और सरकार को राजस्व मिलेगा, वहीं हजारों लोगों को रोजगार भी (डाटा को लेकर भी एक आंकलन किया गया है )। वास्तविक डिवाइस व उसके वर्किंग के वीडियो को कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को भी दिखाया, लेकिन प्रतिक्रिया जीरो मिली। जबकि एक्सपार्ट और वायु प्रदूषण नापने वाले यंत्र ने माना और दिखाया है कि 75 से 80 प्रतिशत तक प्रदूषित वायु वाहन के चलने के साथ ही साफ होती है। 

इस डिवाइस को कार से लेकर हैवी ह्वीकल्स बस, ट्रक और ट्रेन व प्रभावित बड़ी-बड़ी कालोनियों में भी लगाया जा सकता है। 

अभी प्रतीकात्मक रूप से अपनी बात व सूचना आपतक पहुंचाने के लिए एबीपी की रिपोर्ट का सहारा लिया है, जब संसद में शीत सत्र के दूसरे दिन वायु प्रदूषण को लेकर कमेट्री, शॉट्स, बाइट्स और फ्री-फोकट के बयान सुनने को मिला, जिसे सहन नहीं कर सका और ये प्रतीकात्मक वीडियो बनाया। यहां, स्पष्ट कर दूँ, कि वीडियो बनाने में न्यूज़ चैनल की फुटेज मात्र माध्यम है और इसका चैनल से कोई संबंध नहीं हैं... 

चूकि संसद का सत्र शुरू हो गया और दिल्ली-एनसीआर में वर्तमान में एयर पोलुशन (पराली के कारण भी)  आपको बता दूँ, ये डिवाइस, इसकी वर्किंग, एक्सपर्ट की राय सब हमने देखने-सुनने के बाद ये रिपोर्ट शीघ्रता में बनाया है... डिवाइस अन्य ने बनाई है, जिन्होंने और भी खोज किए हैं... डिवाइस की तकनीकी के लिए अमेरिका व यूरोप के कुछ लोगों ने उनसे सम्पर्क किया है, जबकि डिवाइस का उपयोग भारत में हो, ऐसा चाहते हैं "डिवाइस बनाने वाले और हम...!
कार में लगे डिवाइस आगे से आने वाली हवा को इस प्रकार शुद्ध करती है और सड़क पर चलते हुए इस प्रकार काम करेगी।  चित्र-3 डिवाइस : स्केच प्रतीकात्मक हैं

प्रतीकात्मक रूप से एक न्यूज़ चैनल के वीडियो संग आडियो को सुने
https://www.youtube.com/watch?v=otSmXC3CGX8&feature=youtu.be


राजेश 6261868110 मप्र सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार 


No comments