हिंदूवादी नेता के हत्यारों की पुलिस ने जारी की फोटो

हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन के हत्यारों की पुलिस ने जारी की फोटो
सूचना देने वाले को 50 हजार इनाम की घोषणा

CCTV में हत्यारे की फोटो 
हिंदू  नेता रंजीत बच्चन, जिनकी गोली मारकर हत्या की गई
50 लाख रु की आर्थिक सहायता की मांग-
वहीं, विश्व हिंदू महासभा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर रंजीत बच्चन की पत्नी के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की है. साथ ही मृतक रंजीत की पत्नी को आवास, सुरक्षा और नौकरी देने की भी मांग की गई है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की रविवार सुबह लखनऊ के छतर मंजिल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पत्नी ने मीडिया को विस्तार से पूरी घटना के बारे में बताया-
उधर रंजीत की पत्नी कालिंदी ने पूरी घटना के बारे में मीडिया को विस्तार से बताया है. कालिंदी ने कहा, रंजीत अपने भाई और मेरे साथ सुबह की सैर पर गए थे. बीजेपी दफ्तर से पहले तक हम साथ थे. बाद में रंजीत और उनके भाई ग्लोब पार्क की ओर चले गए. करीब 7.30 बजे मुझे पुलिस का फोन आया और उन्होंने मुझे इस घटना की जानकारी दी. सुबह पुलिस मुझे एक जगह से दूसरी जगह ले गई. 'अपनी शादी के बारे में समाज को कभी नहीं बताया' कालिंदी ने आगे कहा, उन्होंने रंजीत और उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में पूछताछ की. रंजीत को धमकी भरे मैसेज और कॉल आते थे, लेकिन उन्होंने कभी भी पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी.
कमलेश तिवारी की भी ऐसे ही की गई हत्या-
कमलेश तिवारी की भी ऐसे ही हत्या की गई थी. मैंने अपनी शादी के बारे में समाज को कभी नहीं बताया. जब हमारी शादी हुई तो लोग विरोध में आ गए और झूठे मुकदमे दर्ज किए गए. रंजीत की हत्या के पीछे जो लोग शामिल हैं, उनकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, सरकार की ओर से हमें नौकरी, आवास, सुरक्षा और वित्तीय सहायता मिलनी चाहिए. जो लोग उन्हें (रंजीत) धमकी दे रहे थे, वे हत्या के लिए जिम्मेदार हैं. कल उनके जन्मदिन पर एक हवन का आयोजन किया गया था जिसमें उन्होंने CAA और NRC के खिलाफ भी बात की थी.
शॉल ओढ़कर आए थे हमलावर-

रंजीत बच्चन की हत्या के बाद चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. लखनऊ के ज्वॉइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि रंजीत सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इस दौरान अज्ञात लोगों ने इन पर हमला किया है. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार हमलावर शॉल ओढ़े हुए थे. हत्यारों ने मुंगेर की बनी पिस्टल से मर्डर  किया
देखें ट्वीटर (अपडेट पाने हेतु कृपया Follow करें)
👇

www.twitter.com/DharmNagari

No comments