कैसा है विक्रम संवत्सर-2077, "ग्रहों के मंत्रिमंडल" का गठन हुआ

हिन्दू विक्रम संवत्सर "प्रमादी" वर्ष-2077 में क्या है विशेष
मंत्रिमंडल में दैत्यगुरु शुक्राचार्य को नहीं मिला पद
4 भूकम्प आएंगे, 2 ग्रहण पड़ेंगे, 68 विवाह मुहूर्त बनेंगे  

धर्म नगरी / डीएन न्यूज (6261868110-वाट्सएप)

हिन्दू नववर्ष के साथ "प्रमादी" नामक विक्रम संवत्सर-2077 में "ग्रहों का मंत्रिमंडल" का गठन हो गया है। इस मंत्रिमंडल में दैत्यगुरु शुक्राचार्य को कोई पद नहीं मिला है। ग्रहों का बना मंत्रिमंडल में 10 विभागों का बंटवारा हुआ। 

ये है विशेष बात विक्रम संवत-2077 की- 

बुध को मिला राजा का पद। चंद्रमा को प्रधानमंत्री सहित मिले तीन विभाग।

गुरु बने वित्त मंत्री सहित दो अन्य विभाग।

पांच विभाग शुभ ग्रहों के पास। पांच विभाग क्रूर ग्रहों के पास आ गए।

आकाशमंडल में दशाधिकारियों में पद विभाजन का पड़ेगा हम सब पर प्रभाव।

पूरे वर्ष बनेगी ग्रहों की स्थितियां का प्रभाव जन मानस पर पड़ेगा।

शुभ ग्रहों के पास प्रभार अधिक हैं, इसलिए देश में उन्नति की स्थितियाँ बनेगी।

राजा "बुध" बाल अवस्था वाला ग्रह है, अनुकूल अवस्था में चंद्रमा के साथ शुभता प्राप्त कर रहा है।

चंद्र-बुध के संयोग से देश की बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान होगा।

देश विश्वगुरु की श्रेणी में आ जाएगा।

4 भूकम्प आएंगे, 2 ग्रहण पड़ रहे हैं, 68 विवाह मुहूर्त बन रहे हैं।

नवतपा का प्रभाव, जह रोहिणी नक्षत्र में जब सूर्य आएगा, तब नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा।

22 जून 2020 को भारत में मानसून आएगा, जब आद्र्रा नक्षत्र में सूर्य प्रवेश करेगा,
परन्तु कुछ ग्रह-योग मानसून को रोकेगा, जिससे मानसून अपना रास्ता भटक जाएगा।

बंगाल की खाड़ी से मानसून उत्पन्न होता है, तो नागपुर के आसपास मानसून भटक सकता है और मानसून में विलंब होने के आसार है
----------------------------------------------------- 

'धर्म नगरी' व 'DN News' का स्थानीय प्रतिनिधि बनें-...और अपने जिले से जुड़कर धर्म-समाजहित में कार्य करें
संपर्क-
ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
Whatsapp +91-6261868110 (केवल सदस्यों, न्यूज़ व विज्ञापन हेतु)
-/\- कृपया हमारे ट्वीटर व यूट्यूब चैनल को फॉलो करें
(जिससे आपको अपने मोबाइल/कंप्यूटर पर अपडेट मिलता रहे)-ट्वीटर- @DharmNagari ( www.twitter.com/DharmNagari )
यूट्यूब- #DharmNagari_News
सुने- संवत-2077 की विशेषताएं- (कृपया चैनल को सब्स्क्राइब करें)

☟  

https://www.youtube.com/watch?v=j82eWiHHYGo

ये भी देखें- 
(नवरात्रि में पृथ्वी पर कलयुग में नवरात्रि के समय विभिन्न देवी शक्ति का शक्ति-पुंज... )
☟  


No comments