हर प्रकार की रुकावट, बाधा-दोष हेतु नवरात्रि में करें भक्ति

कलयुग में नवरात्रि काल में व्याप्त रहता है 'शक्ति-पुंज' 

धर्म नगरी / डीएन न्यूज (6261868110-वाट्सएप)
नवरात्रि में पृथ्वी पर कलयुग में नवरात्रि के समय विभिन्न देवी शक्ति का शक्ति-पुंज व्याप्त होता है। इस शारदीय नवरात्रि (25 मार्च से) माँ आदिशक्ति का बुधवार को प्रवेश हो रहा है। सिंह पर सवार होकर पूर्व दिशा से आएंगी। किसी प्रकार की व्यापार संबंधी रुकावट, उन्नति-पदोन्नति, मांगलिक कृत्य संबंधी रुकावट करने... श्राप-दोष भय बाधा आदि हेतु अनुष्ठान किए जाते हैं। मोहन-सम्मोहन, उच्चाटन तांत्रिक भी शक्तियां प्राप्त करने पूजा-आराधना करते है।

नवरात्रि में-
नवरात्रि में ग्रहों की स्थिति अनुकूल होती है
नवरात्रि में भक्ति के अनुरूप प्रतिफल अवश्य प्राप्त होता है
सर्वार्थसिद्धि, लक्ष्मीदायक योग... कई मुहूर्त हैं
हवन-पूजन-कन्या पूजन का विशेष महत्व है
भक्त-श्रद्धालु अपने मन के अनुकूल पूजा करें, मंत्र नहीं आता तो मन से जुड़े
नौ-दिन में हर प्रकार के कार्य किए जाते हैं
नवरात्रि में आम भक्तों हेतु सबसे छोटा मंत्र- ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै (महालक्ष्मी, महाकाली, महासरस्वती) का प्रतिदिन न्यूनतम 108 बार जाप करें।
-
'धर्म नगरी' एवं 'DN News' का स्थानीय प्रतिनिधि बनने या 
(अपने जिले से) जुड़कर धर्म-समाजहित में कार्य करने हेतु संपर्क करें-
रजिस्टर्ड ऑफिस- 6261868110, ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
फॉलो करें-
ट्वीटर- @DharmNagari ( www.twitter.com/DharmNagari )
यूट्यूब- #DharmNagari_News

सुने- (कृपया चैनल को सब्स्क्राइब करें)

https://www.youtube.com/watch?v=fz85zhIAl2k&feature=youtu.be 

No comments