उप्र के बराबर है यूरोप के 4 देशो की जनसंख्या
UP के बराबर जनसंख्या वाले यूरोप के 4 देशो में UP से 211 गुना अधिक मौत !
अगर इंग्लैंड, फ्रांस, इटली, स्पेन को देखे, तो इनका दुनिया मे दबदबा है. अगर इन चार देशो की कुल जनसंख्या जोड़ दें, तो 24 करोड़ है. अकेले यूपी की संख्या 24 करोड़ है.
![]() |
योजना का शुभारम्भ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी |
चार देशों मे मिलाकर एक लाख 30 हजार लोगो की मौत हुई, लेकिन UP मे केवल 600 लोगो की जान गई है. अमेरिका की जनसंख्या 33 करोड़ है, वहां अबतक 1 लाख 25 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अगर यूपी में हालात नहीं संभाले जाते तो प्रदेश में 85 हजार लोगों की जान चली जाती.
एक दिन था जब इलाहाबाद के सांसद देश के प्रधानमंत्री (नेहरू) थे और कुंभ के मेले में भगदड़ मची थी, तो हजारों लोग मारे गए थे, तब सरकार ने मरने वालों की संख्या छुपाने में सारा जोर लगा दिया था.
यूपी सरकार ने रिस्क उठाते हुए लाखों मजदूरों को वापस बुलाया. PM ने कहा कि अगर पहले की सरकारें होतीं तो अस्पताल की संख्या का बहाना बना देती.
![]() |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व PM नरेंद्र मोदी |
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम' का (26 जून) शुभारंभ करते हुए।
PMO का ट्वीट-
भारत को आत्मनिर्भरता के रास्ते पर तेज़ गति से ले जाने का अभियान हो या फिर गरीब कल्याण रोज़गार अभियान हो, उत्तर प्रदेश यहां भी बहुत आगे चल रहा है।
गरीब कल्याण रोज़गार अभियान के तहत श्रमिकों को आय़ के साधन बढ़ाने के लिए गांवों में अनेक कार्य शुरू करवाए जा रहे हैं: PM @narendramodi
-------------------------------------------------------------
आपसे अपील-
हम "धर्म नगरी" के प्रकाशन एवं कार्यालय को चलाने में आर्थिक समस्या हो गई है, क्योकि केंद्र एवं राज्यों की भाजपा सरकारों से किसी प्रकार का भी कोई सहयोग नहीं मिलता। अतः सनातन धर्मावलम्बियों, धर्मनिष्ठ संतों-धर्माचार्यों सहित सुधीजनों से सहयोग की अपेक्षा है। चूँकि, हमारा सारा कार्य अव्यावसयिक है, अतः हम सहयोग देने वाले का "सहयोग राशि" पूरा हिसाब रखते और देते भी हैं।
बैंक (चालू) खाते का विवरण-
'धर्म नगरी' खाता नं.-32539799922, कोड-एसबीआईएन 0007932, उदयाचल शाखा, भोपाल। मो. 9752404020, वाट्सएप-6261868110 (केवल ग्रंथ हेतु, धर्म नगरी की सदस्यता, विज्ञापन या शुभकामना देने, न्यूज कवरेज हेतु)-राजेशपाठक
'धर्म नगरी' खाता नं.-32539799922, कोड-एसबीआईएन 0007932, उदयाचल शाखा, भोपाल। मो. 9752404020, वाट्सएप-6261868110 (केवल ग्रंथ हेतु, धर्म नगरी की सदस्यता, विज्ञापन या शुभकामना देने, न्यूज कवरेज हेतु)-राजेशपाठक
बैंक (चालू) खाते का विवरण-
'धर्म नगरी' खाता नं.-32539799922, कोड-एसबीआईएन 0007932, उदयाचल शाखा, भोपाल। मो. 9752404020, वाट्सएप-6261868110 (केवल ग्रंथ हेतु, धर्म नगरी की सदस्यता, विज्ञापन या शुभकामना देने, न्यूज कवरेज हेतु)-राजेशपाठक
Post a Comment