हरियाली अमावस्या

हरियाली अमावस्या : प्रकृति देवी और पंचमहाभूत के सिद्धांत 

- देव, ऋषि, पितृ तथा ग्रहों की अनुकूलता व शुभफल हेतु आज  #हरियाली_अमावस्या को करें अपनी कुंडली (जन्म-पत्रिका) के अनुसार पौध का रोपण

धर्म नगरी / DN News (वा.एप-6261868110 -सदस्य, सहयोग, विज्ञापन व शुभकामना हेतु) 

पौराणिक ग्रंथों में प्रकृति से संबंधित पंचमहाभूत का सिद्धांत है उस सिद्धांत आशय यह है, कि इन पांच तत्वों पर हमें अपने वे सिद्धांत बनाने होंगे जो प्रकृति को सहयोग करें वर्ष में एक बार प्रकृति की अपनी एक विशेष तिथि होती है, जो पर्यावरण का संदेश देती है यह हरियाली अमावस्या के रूप में हमारे समक्ष है आने वाले भविष्य में इस पृथ्वी व हम सभी जीव (हम मनुष्य भी) प्रकृति को सहयोग करने के लिए यथा श्रद्धा वनस्पति का सहयोग लेते हुए अपने कर्तव्य का प्राकृतिक ऋण उतारे । किसी भी प्रकार का पौधारोपण कर हम अपने दायित्व को आगे बढ़ाएं। हमें सदैव गर्व होना चाहिए हैं, कि हम उस सनातन हिन्दू धर्म के हैं, जो पूर्णत: वैज्ञानिक व प्रकृति से जुड़ा हैं, सबकुछ...  हमारी परम्परा, संस्कृति, तीज-त्यौहार, धर्म-ग्रन्थ और विश्व के सबसे प्राचीन ज्ञान से...   

अमावस्या तिथि-
मिथिला एवं काशी हृषिकेश पंचांग के अनुसार आज श्रावण मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि रात्रि 10:33 बजे तक रहेगी इसके पश्चात श्रावण मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि आरंभ होगी
नक्षत्र- पुनर्वसु नक्षत्र रात्रि 9:47 बजे तक इसके बाद पुष्य नक्षत्र
हर्षण योग रात्रि 9 बजे तक इसके बाद बज्र योग
मुहूर्त- अभिजित मुहूर्त दिन में 11:25 से 12:18 बजे तक
अमृत काल प्रातः 7:00 बजे से 8:34 तक सर्वार्थ सिद्धि योग रात में 9:21 से प्रातः 5:12 तक विजय मुहूर्त दिन में 2:05 से 2:58 तक राहुकाल सवेरे 7:00 बजे से 8:31 तक

हरियाली अमावस्या के दिन देव, ऋषि, पितृ तथा ग्रहों की अनुकूलता व शुभफल की प्राप्ति (मनोकामना) के लिए शास्त्रों में उल्लेखित पौधों का रोपण करना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है तथा मां महालक्ष्मी का सदैव वास रहता है। मांगलिक कार्य एवं प्रगति में आ रहे अवरोध भी स्वत: दूर हो जाते हैं। यहां ध्यान देने योग्य यह है, कि जिन जातकों की जन्म-पत्रिका या कुण्डली में जो ग्रह कमजोर हैं, उन ग्रहों से संबंधित पौध लगाकार उनकी पूजा-अर्चना करने से संबंधित ग्रह की अनुकूलता प्राप्त होती है। ज्योतिर्विदों के अनुसार रत्न पहनने के समान पौधा लगाकर उनकी पूजा-अर्चना करने का फल मिलता है। इसलिए, महंगे रत्न पहनने में अक्षम जातक ग्रह-अनुकूलता एवं कृपा पाने हेतु ग्रह के अनुसार पौधे लगाएं।

ग्रह के अनुसार पौध का विधान- 
सूर्य- आंकड़ा - बौद्धिक प्रगति एवं स्मरण शक्ति के विकास हेतु।
चंद्र- पलाश - मानसिक रोगों से मुक्ति एवं चित्त की स्थिरता हेतु।
मंगल - खैर - रक्त विकास एवं चर्म रोग से मुक्ति पाने तथा मान-प्रतिष्ठा हेतु।
बुध - अपमार्ग - वाह्य बाधा से मुक्ति पाने एवं मानसिक अस्थिरत दूर करने हेतु।
गुरु - पीपल - श्रीहरि विष्णु की कृपा प्राप्ति, ज्ञान में वृद्धि एवं कार्यों में प्रगति हेतु। 
शुक्र - गूलर - पूर्व जन्म के दोषों के नाश एवं घर में सुख-समृद्धि हेतु 
शनि - शमी - धन वृद्धि, कार्य प्रगति, मनोवांछित फल की प्राप्ति एवं जीवन में आ रही बाधाओं के निवारण हेतु। 
राहुल - चंदन - अज्ञात भय से निवृत्ति एवं धन लाभ की कामना हेतु। 
केतु - अश्वगंधा - मानसिक विकलता एवं सफलता के नए मार्ग की प्राप्ति हेतु। 


नवग्रह के साथ देवता एवं पितरों की प्रसन्नता हेतु-
परिवार की सुख-समृद्धि एवं वंशवृद्धि हेतु ग्रहों के साथ देवता एवं पितरों का आशीर्वाद आवाश्यक है। उज्जैन के ज्योतिर्विद पं. अमर डब्बावाला के अनुसार, नवग्रह के साथ देवता एवं पितरों की प्रसन्नता के लिए इन पौधों को अपने घर की वाटिका में लगाना सुख-सौभाग्य में वृद्धि का कारक होती है-
पितरों की कृपा हेतु- शमी, चंदन, मोगरा, चमेली, चांदनी का पौधा
भगवान गणेश की कृपा हेतु - केवड़ा व सफद आंकड़े का पौधा
लक्ष्मी की प्राप्ति हेतु - आंला का पौधा 
श्रीहरि विष्णु की कृपा हेतु - पीपल का पौधा
भगवान शिव की कृपा हेतु- बिल्व का पौधा 
भूत-प्रेत आदि बाहरी बाधाओं से छुटकारे हेतु - गुंजामूल के पौधा 


आज अमावस्या (20जुलाई) का राशिफल-
मेष- राशि वालों के लिए बहुत अच्छा दिन रहेगा इन्हें अपने भाषा और चिंतन पर नियंत्रण करना पड़ेगा मेष राशि वाले माता दुर्गा जी और हनुमान जी की पूजा करें
वृष- आज का दिन उतना ही आनंददाई है बहुत दिनों से लंबित मामले सफल होने लगेंगे। हर बात में अपने भाग्य को नहीं सोचना चाहिए कर्तव्य पथ पर आगे बढ़े आपको सफलता मिलेगी आप भगवान भोलेनाथ और माता महालक्ष्मी की सच्ची आराधना करें

मिथुन- आज का दिन व्यवसायिक और आर्थिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा। आप कोई भी निर्णय सोच-समझ कर लें नकारात्मक लोगों से प्रभावित नहीं हुई है माँ दुर्गा की आराधना करें, आपका दिन मंगलमय रहेगा

कर्क- आज का दिन सीधे-सीधे आमना-सामना करने का होगा आपको दूर से लगेगा, कि मैं संकट में हूं, किंतु जब आगे बढ़ेगा तो आपको हर असफलता सफलता में बदल जाएगी भगवान शिव की पूजा करें

सिंह- आज का दिन कुछ खट्टे मीठे अनुभव वाले होंगे इसीलिए आप आज दिल से रहिए, किसी से मुंह नहीं लगाइए भगवान सूर्य और माता जगदंबा की आराधना करें

कन्या- आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा आपके आय के स्रोत बढ़ेंगे कुछ अच्छे काम संपन्न हो सकते हैं, किंतु आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण करना पड़ेगा माँ जगदंबा के पूजा करें, आपका मनोरथ पूर्ण होगा 

तुला- आज का दिन बहुत अनुकूल है सच्चे मन से अपने परिवार व कार्यालय में प्रेम से रहिए कुछ नकारात्मक लोगों का सामना करना पड़ सकता है संयम से रहें, कोई समस्या नहीं होगी माँ महालक्ष्मी, भगवान गणेश और भगवान शिव की आराधना करें

वृश्चिक- राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ संकेत देने वाले होंगे, किंतु आपको अपने सामर्थ्य का अपने अच्छे गुणों का अच्छा उपयोग करना होगा माँ जगदंबा और हनुमानजी की पूजा करें 

धनु- आज का दिन व्यय वाला होगा, इसीलिए व्यय करने से पहले विचार अवश्य करें, कि आप अपने पैसे का कहां प्रयोग कर रहे हैं ? भगवान विष्णु और माँ महालक्ष्मी की आराधना करें, आपके हर मनोरथ को पूर्ण होंगे। 

मकर- चिंतन का दिन होगा स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें, अपने खानपान पर नियंत्रण करें। घर से कार्यालय से हर जगह आपको सम्मान मिलेगा श्री राधा-कृष्ण और हनुमान जी की आराधना करें। 

कुंभ-  आज का दिन महत्वपूर्ण है आप अच्छी तरह से व्यवहार करें। आपकी आय बढ़ेगी, किंतु व्यय करने से पहले विचार करें, कि आप अपने पैसे का प्रयोग कहां कर रहे हैं ? आज आपको कोई भी निर्णय विचारपूर्वक लेना है शीघ्रता या दबाव में गलत निर्णय न लें।  

मीन- आज का दिन आपके अनुकूल है बहुत दिनों से अटके हुए थे वह काम संपन्न होते दिखाई पड़ेंगे, किंतु आपको अपने अच्छे गुणों का अच्छा प्रयोग करना पड़ेगा आप विष्णु भगवान और माँ महालक्ष्मी की पूर्ण आस्था से आराधना करें
-----------------------------------------------------------------
''धर्म नगरी'' मो. 9752404020, वाट्सएप- 6261868110 (केवल न्यूज, कवरेज, विज्ञापन हेतु)
ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 

-----------------------------------
☞ आपसे निवेदन- 
राष्ट्रवादी अव्यावसायिक प्रकाशन "धर्म नगरी" को प्राप्त शुभकामना या किसी प्रकार के सहयोग, विज्ञापन से ( ) के नाम से प्रतियां भेजी जाती हैं, क्योंकि प्रकाशन पूर्णतः है। कुछ संपन्न संत / धर्माचार्य के झूठे आवश्वासन से प्रकाशन में आर्थिक समस्या हो गई है। राष्ट्रवादी सरकारों उनके सांसद, विधायकों आदि से भी कोई सहयोग कभी नहीं मिला।अतः निर्बाध प्रकाशन हेतु हमे संरक्षक की भी आवश्यकता है। वेतन, प्रिंटिंग प्रेस के भुगतान हेतु हमें न्यूनतम धर्म की आवश्यकता है, जिसे हम केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से लेते हैं... सुधिजनों, सनातन हिन्दुओं से सहयोग की अपेक्षा है.....  

No comments