रुद्राभिषेक है सर्वाधिक शक्तिशाली पूजा, श्रावण माह आरम्भ

सावन माह का सोमवार से शुभारम्भ  

शिवपुराण के रुद्र संहिता के अनुसार, श्रावण माह में रुद्राभिषेक विशेष फलदायी होता है। रुद्राभिषेक सनातन हिन्दू धर्म में सर्वाधिक शक्तिशाली पूजा मानी जाती है। यजुर्वेद में घर में रुद्राभिषेक करने की विधि बताई गई है। कोरोना संक्रमण को लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से शिवालयों में रुद्राभिषेक की  अनुमति न हो, तो श्रद्धालु अपने घर में महादेव शिव का पवित्र अभिषेक कर सकते हैं। 

धर्म नगरी / DN News (वाट्सएप-6261868110 -केवल सदस्य, सहयोग, विज्ञापन व शुभकामना हेतु) 

सर्वदेवात्मको रुद्र: सर्वे देवा: शिवात्मका:। अर्थात सभी देवताओं की आत्मा में रुद्र उपस्थित हैं एवं सभी देवता रुद्र की आत्मा में हैं। रुद्र सर्वशक्तिमान हैं। रुद्राभिषेक में भगवान शिव के रुद्र अवतार की पूजा की जाती है, जो महादेव का प्रचंड रूप होता है, जिससे सभी ग्रह, बाधा एवं समस्याओं का नाश होता है। श्रावण में रुद्राभिषेक शनि पीड़ा से मुक्ति का अचूक उपाय है। इससे परिवार में सुख-शांति, लक्ष्मी एवं सफलता मिलती है।  
रुद्राभिषेक : महादेव के रुद्र अवतार की पूजा  (धर्म नगरी) 
ऐसे करें रुद्राभिषक-
घर में यदि पारद शिवलिंग है, तो यह बहुत श्रेष्ठ है अन्यथा मिट्टी का शिवलिंग बनाएं। सर्वप्रथम भगवान गणपति की पूजाकर उनसे आशीर्वाद मांगे। तत्पश्चात मां पार्वती, गणपति, नौ-ग्रह, मां लक्ष्मी, भगवान सूर्य, अग्निदेव, ब्रह्मदेव, पृथ्वी मां एवं मां गंगा को पूजन में सम्मिलित करें। इसके पश्चात महादेव शिव, मां पार्वती व नवग्रहों के लिए आसन बनाएं। रोली, अक्षत, फूल अर्पित कर भोग लगाएं।  

इन राशियों पर महादेव की कृपा-
सावन का महीना शुरू हो चुका है और आज सावन का पहला सोमवार है. इस बार श्रावण मास में कुल पांच सोमवार पड़ेंगे. सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का बहुत महत्व माना जाता है. आइए जानते हैं कि आज किन राशियों पर भोलेशंकर की कृपा रहने वाली है.

कैसा होगा सावन का पहला दिन सोमवार-  
मेष- आर्थिक पक्ष अनुकूल होगा। मान-सम्मान की मिलेगा, परन्तु व्यस्तता व थकान भी रहेगी। 
वृषभ-  यात्रा सम्भव है। आर्थिक पक्ष अनुकूल होगा। संपत्ति का लाभ होगा। 
मिथुन- व्यर्थ खर्च से बचे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।शिवजी को जल अर्पित करें। 
कर्क-  रुका हुआ काम पूरा होगा। विवाह के मामलों में तीव्रता होगी। स्वास्थ्य में सुधार होगा। 
सिंह- स्वास्थ्य का ध्यान रखें। गृह-निर्माण का शुभारम्भ हो सकता है। सावधनीपूर्वक निर्णय लें। 
कन्‍या- कोई मूल्यवान वस्तु खरीदेंगे. परिवार की स्थिति में सुधार होगा. वाणी पर नियंत्रण रखें। 
तुला- दांपत्य जीवन का ध्यान रखें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें। महादेव का पूजन करें। 
वृश्चिक- धन प्राप्ति के योग हैं. करियर में सुधार होगा. छोटी यात्रा के योग हैं। 
धनु- करियर में कुछ बदलाव होगा. धन लाभ के योग हैं. विवाह तय हो सकता है। 
मकर- सेहत में सुधार होगा. मान-सम्मान मिलेगा. रुके काम पूरे होंगे। 
कुंभ- सेहत का ध्यान रखें. धन के खर्चे से परेशानी होगी. शिवजी को जल अर्पित करें। 
मीन- करियर में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. विवाह तय हो सकता है। 
--
“Fire is His head, the sun and moon His eyes, space His ears, the Vedas His speech, the wind His breath, the universe His heart. From His feet the Earth has originated. Verily, He is the inner self of all beings.” -The Upanishads
--
--

''धर्म नगरी'' मो. 9752404020, वाट्सएप- 6261868110 (केवल न्यूज, कवरेज, विज्ञापन हेतु)
ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari
ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 

-----------------------------------
आपसे निवेदन-
धर्म नगरी के नाम से दिए शुभकामना / किसी प्रकार के सहयोग, विज्ञापन द्वारा आपके नाम से प्रतियां भेजी जाती हैं, क्योंकि प्रकाशन पूर्णतः अव्यावसायिक है। कुछ संपन्न (अरबपति) संत / धर्माचार्य द्वारा अपने वचन देकर भी उसको पूरा न करने (सहयोग न देने) के कारण प्रकाशन में संकट है। अतः निर्बाध प्रकाशन हेतु हमे संरक्षक की भी आवश्यकता है। हम किसी दावा, दिखावा नहीं करते। ऐसा करके किसी धर्मनिष्ठ साधु-संतों से रुपए नहीं मांगते। फिर भी सहयोगियों के वेतन, प्रिंटिंग प्रेस के भुगतान हेतु हमें न्यूनतम धर्म की आवश्यकता है, जिसे हम केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से लेते हैं...


No comments