कालीचरण महाराज ने भोजेश्वर महादेव के सामने की अद्भुत स्तुति


"शिव तांडव स्त्रोत" ने दिलाई प्रसिद्धि 

धर्म नगरी / DN News (वाट्सएप-6261868110 -सदस्यता, सहयोग, विज्ञापन व शुभकामना हेतु) 

देवाधिदेव महादेव के अनन्य भक्त रावण द्वारा रचित "शिव तांडव स्त्रोत" को आपने पहले अवश्य सुना होगा। किसी धार्मिक फिल्म या रामानन्द सागर निर्मित रामायण सीरियल में रामायण (अरविन्द त्रिवेदी) के मुख से। परन्तु इन दिनों जिनके द्वारा गाए महादेव शिव के अनन्य भक्त रावण रचित 'शिव तांडव' स्त्रोत सोशल मीडिया में सर्वाधिक चर्चित है, उनका नाम है कालीचरण महाराज।

भक्ति व अद्वितीय भाव से कालीचरण महाराज ने पहले भी शिव तांडव स्त्रोत पहले भी गान किया। परन्तु, भोपाल के निकट भोजपुर (रायसेन जिले) लगभग 1000 वर्ष प्राचीन राजा भोज द्वारा विशाल- भोजपुर शिवलिंग के सम्मुख सुमधुर स्वर में गाया, बिना किसी संगीत के साथ, वो वायरल हो गया। करोड़ों भारतीयों सहित दुनियाभर के लोगों ने सुना। राइटर अमीश त्रिपाठी एवं अभिनेता अनुपम खेर द्वारा उनके वीडियो को टैग करने से वो अत्यधिक तेज से वायरल हुआ।

अकोला (महाराष्ट्र) के रहने वाले कालीचरण महाराज जी पिछले दिनों वह भोपाल आए। भोपाल से वह अपने परिचित अमरीश राय के साथ रायसेन जिले स्थित भोजपुर शिव मंदिर पहुंचे। पहली बार इस विशाल शिवलिंग को देख कर वह मंत्रमुग्ध हो गए। एक क्षेत्रीय चैनल से बात करते हुए उन्होंने बताया, भोजपुर मंदिर व आसपास की पहाड़ी काफी उर्जादायक है। वहां पहुंचने के बाद अद्भुत शांति प्राप्त होती है। मुझे वहां भाव समाधि प्राप्त हो गया। इसके साथ स्वयं ही मुख से शिव तांडव स्त्रोत निकलने लगा। मेरे साथ के लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर जब शिव तांडव स्त्रोत करते हुए वीडियो वायरल हुआ, तब मुझे इसकी जानकारी मिली। उन्होंने कहा, मैं बचपन से शिव तांडव स्त्रोत करता हूं। लेकिन पहले कभी ऐसे सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हुआ था।

वीडियो देखें (भोजपुर मंदिर)-

(कृपया चैनल को सब्स्क्राइब करें)
☟  

https://www.youtube.com/watch?v=3OuxeGwnHSM&feature=youtu.be

वीडियो देखें (कालीचरण महाराज जी)-


(कृपया चैनल को सब्स्क्राइब करें)
☟  


------------------------------------
धर्म नगरी / DN News (वाट्सएप-6261868110 -सदस्यता, सहयोग, विज्ञापन व शुभकामना हेतु) 
विनम्र निवेदन-
धर्म नगरी के नाम से दिए शुभकामना / किसी प्रकार के सहयोग, विज्ञापन द्वारा आपके नाम से प्रतियां भेजी जाती हैं, क्योंकि प्रकाशन पूर्णतः अव्यावसायिक है। सहयोगियों के वेतन, प्रिंटिंग प्रेस के भुगतान हेतु हमें न्यूनतम धर्म की आवश्यकता है, अतः निर्बाध प्रकाशन हेतु हमे संरक्षक की भी आवश्यकता है। स्वेच्छापूर्वक सहयोग केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से करें और उसके बाद सपने सहयोग की हमसे पूरी जानकारी (हिसाब) भी लें ... _/\_ -प्रबंध संपादक 


No comments