आज का राशिफल 12 अगस्‍त

"ऊँ क्लीं कृष्णाय नम:" का आज दिनभर करें जप 

(धर्म नगरी / DN News M./W.app 6261868110)   
आज देश-दुनियाभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। भगवान के मंत्र का जाप करते समय क्लीं लगाकर करें- 
ऊँ क्लीं कृष्णाय नम: ...क्लीं कामना पूरक है।  श्रीकृष्ण, लड्डू-गोपाल की पूजा-भोग लगाते समय उनको तुलसी का पत्ता, बांसुरी (यथासंभव चांदी की) अवश्य अर्पित करें और सिर पर मोर-पंख अवश्य लगाएं। आप आज पूरे दिन ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ... ये द्वादश-अक्षर का मंत्र है, जिसका आप दिनभर जप कर सकते हैं। भोग-प्रसाद लगाने के बाद ऊँ नमो नारायणाय नम: का जाप करें। 

आज चंद्रमा वृषभ राशि, शुक्र और राहु मिथुन राशि में, सूर्य और बुध कर्क राशि में हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं और मंगल मीन राशि में हैं। गुरु और शनि दोनों वक्री गति से चल रहे हैं। चंद्रमा उच्‍च के हो चुके हैं। मन की स्थिति थोड़ी अच्छी होगी। मनोबल बढ़ेगा, परन्तु मानसिक चंचलता भी बढ़ सकती है।

राशि फल-
मेष- धनागमन होगा लेकिन जुआ, सटटा, लॉटरी में पैसे नहीं लगाने हैं। कहीं भी निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, व्‍यापार ठीक-ठाक है। प्रेम की स्थिति भी ठीक चल रही है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ- मानसिक चंचलता से बचें। उर्जा का संचार होगा आपमें। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम ही रहेगा क्‍योंकि शुक्र और राहु एक साथ चल रहे हैं। लग्‍नेश आपके शुक्र हैं। प्रेम ठीक ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से धीरे-धीरे आप ठीक हो रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।


मिथुन- चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। काल्‍पनिक भय और खर्च से परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क- आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। मन अनुकूल रहेगा। संतान पक्ष से कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार तीनों बड़ी अच्‍छी गति से चल रहा है। भगवान शिव की शरण में बने रहें।

सिंह- शासन, सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। नौकरी चौकरी में इजाफा होगा। प्रोन्‍नति के अवसर मिल सकते हैं। व्‍यापार में बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या- स्थिति में सुधार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। व्‍यापार ठीक ठाक है। भाग्‍यवश कुछ काम भी बनेगा। प्रेम की स्थिति में मध्‍यम गति से आगे चलता रहेगा। मां काली की शरण में बने रहें।

तुला- चोट लग सकती है। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। भावनाओं में न बहें। थोड़ा बचकर पार करें। रिस्‍क न लें। लग्‍नेश राहु के साथ संक्रमित हैं और चंद्रमा अष्‍टम भाव में हैं। नुकसान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों में बहुत संजीदा होकर आगे बढ़ें। मां काली की शरण में बने रहें।

वृश्चिक- नवप्रेम का आगमन सम्‍भव है। जीवनसाथी के साथ मजेदार समय बीतेगा। अवकाश सा महसूस करेंगे। आनंददायक जीवन बीतेगा। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम, व्‍यापार तीनों अच्‍छा चल रहा है। कोई भी सफेद वस्‍तु किसी गरीब को दान करें, अच्‍छा होगा।

धनु- विरोधी परास्‍त होंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बन्‍धी कुछ परेशानियां हो सकती हैं। थोड़ा जल बढ़ा दें। मूत्र रोग से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक ठाक है। व्‍यापार भी मध्‍यम गति से चलेगा। मां काली की शरण में जाएं अच्‍छा होगा।

मकर- भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। जो लोग मनोरंजन से जुड़े हैं उनके लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापार धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहेगा। मां काली को प्रणाम करते रहें।

कुंभ- भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। भौतिक सुख-सम्‍पदा में बढ़ोत्‍तरी होगी। घर में कुछ उत्‍सव हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार भी ठीक ठाक दिख रहा है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन- पराक्रम रंग लाएगा। योजनाएं फलीभूत होंगी। जो आपने सोचा है, उसे लागू करें। अच्‍छा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार अच्‍छी गति से आगे बढ़ने लगा है। हनुमान जी की अराधना करते रहें। बजरंग बाण का पाठ करते रहें। 

---------------------------------------------------
''धर्म नगरी'' मो. 9752404020, वा.एप- 6261868110-(केवल न्यूज, कवरेज, विज्ञापन हेतु)
अपडेट्स हेतु फॉलो करें ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari किसी समाचार या "धर्म नगरी" से अपने जिले से जुड़ने हेतु ईमेल करें- dharm.nagari@gmail.com 


☞ निवेदन- 
"धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या  किसी प्रकार के सहयोग / विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था के नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि धर्म नगरी का प्रकाशन पूर्णतः अव्यावसायिक  है। 
"धर्मं नगरी" तथा "DN News" के विस्तार एवं अयोध्या, वृन्दावन, हरिद्वार में स्थाई कार्यालय व स्थानीय रिपोर्टर / प्रतिनिधि नियुक्त करना है कृपया  अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से भेजें

No comments