घर, दुकान, कार्यालय में गणपति को लाते /रखते समय...

गणपति को कहां, कैसे करें स्थापित ? 
 (धर्म नगरी / DN News मो. 6261868110)   
भगवान गणेश को घर में कहां स्थापित करें ? घर में कहाँ, किस प्रकार तरह स्थापित करें, जिससे उनकी सदैव कृपा बनी रहे और सुख-समृद्धि का वास रहे ! सनातन हिंदू धर्म में आस्था के अनेक प्रतीक हैं, जिनमें भगवान गणेश एक हैं भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं. वो सुख, समृद्धि, वैभव के प्रतीक हैं गणेशजी को घर में रखने से सुख और समृद्धि बनी रहती है मूर्ति को घर में रखने से घर में किसी प्रकार का क्लेश उतपन्न नहीं होता और सदैव आनंद बना रहता है  

मूर्ति की दिशा- 
अगर आप चाहते हैं, घर में सुख-समृद्धि और वैभव बना रहे तो गणेश जी को घर के उत्तर-पूर्वी कोने में स्थापित करें घर का उत्तर-पूर्वी कोना पूजा-पाठ के हेतु सर्वश्रेष्ठ होता है। भगवन गणेश को आप घर के पूर्व या पश्चिम दिशा में भी रख सकते हैं

मूर्ति का स्वरुप-
घर या दुकान में मूर्ति रखते समय ध्यान रखें, कि भगवान के दोनों पैर जमीन को स्पर्श कर रहे हों। बैठे हुए गणेशजी की सही जगह आपके घर पर है। घर पर बैठे हुए गणेशजी जिनकी सूंढ़ बायीं तरफ झुकी हुई हो, रखने से सफलता आपके जीवन में बनी रहेगी वही मूर्ति घर लाएं जिनमें मोदक और गणेश जी का वाहन चूहा भी हो, अन्यथा वो मूर्ति अधूरी रहेगी पूजा-घर में गणेशजी की एक ही मूर्ति रखें। वहीं, ध्यान रखें कि ऑफिस या काम करने के स्थान पर गणेशजी बैठी हुई मुद्रा में न हो  
-
ये भी पढ़ें-
कोई कष्ट है, तो "कृष्ण पक्ष की चतुर्थी" को करें ये उपाय-

 

http://www.dharmnagari.com/2020/08/blog-post_6.html
-
कहाँ रखें मूर्ति-
दो या दो से अधिक मूर्ति रखने पर उनकी पत्नी रिद्धि-सिद्धि रुष्ट होती हैं। मूर्ति को लकड़ी की किसी टेबल पर भी रख सकते हैं। उनके चरणों में एक कटोरी चावल चढ़ा देने से आपका भाग्य आपका साथ देने लगेगा। गणपति को पीपल, आम और नीम के पेड़ के नीचे रखना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में सकारात्मकता आती है अगर आपके घर में या बाहर पेड़ हो तो आप गणेश जी को वहां स्थापित कर सकते हैं.
 
दक्षिण में या सीढ़ियों के नीचे न रखें-
भगवान गणेश को कभी घर के दक्षिण में न रखें। ध्यान रहे, घर में जिस तरफ भी पूजा-स्थल हो वहां टॉयलेट या कोई भी गंदगी न हो ऐसा होने पर घर में नकारात्मकता आती है। सीढ़ियों के पास या नीचे भी गणपति को न रखें, क्योंकि उन सीढ़ियों पर आप चलते हैं इससे भगवान का अपमान होगा। सदैव ध्यान रखें, गणेशजी की मूर्ति कभी घर के उस कोने में न रहे, जिस तरफ सोते समय आपके पैर रहते हों


गाय के गोबर के गणेश-
गाय के गोबर से बने गणेशजी बहुत शुभ होते हैं इन्हें घर में रखने से घर में दुख कभी नहीं आता। कुछ ज्योतिषियों के अनुसार, घर में क्रिस्टल के गणेशजी रखने से सारे वास्तु दोष कट जाते हैं इसलिए आप घर में क्रिस्टल के छोटे गणेशजी रख सकते हैं। जबकि, हल्दी से बने गणपति जी आपके भाग्य को चमकाते हैं हल्दी के गणेशजी को घर में रखने से भाग्य आपका साथ कभी नहीं छोड़ता

---------------------------------------------------
''धर्म नगरी'' मो. 9752404020, वा.एप- 6261868110-(केवल न्यूज, कवरेज, विज्ञापन हेतु)
अपडेट्स हेतु फॉलो करें ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari किसी समाचार या "धर्म नगरी" से अपने जिले से जुड़ने हेतु ईमेल करें- dharm.nagari@gmail.com 


☞ निवेदन- 
"धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या  किसी प्रकार के सहयोग / विज्ञापन से हम (संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था के ) नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि धर्म नगरी का प्रकाशन पूर्णतः अव्यावसायिक  है। 
"धर्मं नगरी" तथा "DN News" के विस्तार एवं अयोध्या, वृन्दावन, हरिद्वार में स्थाई कार्यालय व स्थानीय रिपोर्टर / प्रतिनिधि नियुक्त करना है हेतु हमे संरक्षक की भी आवश्यकता है। आर्थिक सहयोग / दान के बदले हम सहयोगकर्ता/दान-दाता के नाम से देशभर में प्रतियां भेजेंगे। कृपया  अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से भेजें

No comments