बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 62,538 नए मामले

कोरोना :  देश में कोरोना केस के 20 लाख के पार
लगातार 8वें दिन मिले 50,000 से अधिक केस 
महाराष्ट्र, तमिलनाडु में सर्वाधिक मामले 
(धर्म नगरी / DN News मो. 6261868110)   
देश में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार (सात अगस्त) की सुबह भारत में कोरोना से जुड़े संभावित केस की संख्या  20,27,074 पहुंच गई। बीते 24 घंटे में कोरोना के 62,538 नए मामले सामने आए। एक दिन के आंकड़ों की दृष्टि से ये तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले कभी इतने नए केस एक दिन में नहीं मिले।  
वहीं, अबतक संक्रमण से 41,585 लोगों की मौत हुई और 13 लाख 78,105 लोग बीमारी से ठीक होकर घर लौटे। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यह लगातार 8वां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 13,28,336 हो गई और मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है.  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 5 अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच 5 अगस्त को की गई.

कहां कितनी हुई मृत्यु-
पिछले 24 घंटे में  904 लोगों की मौत में से 334 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके अलावा तमिलनाडु में 112, कर्नाटक में 100, आंध्र प्रदेश में 77, पश्चिम बंगाल में 61, उत्तर प्रदेश में 40, पंजाब में 29, गुजरात में 23, मध्य प्रदेश में 17, राजस्थान और तेलंगाना में 13-13, दिल्ली में 11 और जम्मू-कश्मीर तथा ओडिशा में 9-9 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बिहार और झारखंड में 8-8, हरियाणा, केरल और पुडुचेरी में 7-7, असम में 6, गोवा में 4, उत्तराखंड में 3, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और छत्तीसगढ़ में 2-2 तथा नगालैंड और त्रिपुरा में 1-1 व्यक्ति ने जान गई। 

मौत की बात करे, तो महाराष्ट्र सबसे आगे है जहां मौत का आंकड़ा 16,476 पहुंच गया है। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में 4,461, दिल्ली में 4,044, कर्नाटक में 2,804 और गुजरात में 2,556 लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में 1,857, पश्चिम बंगाल में 1,846, आंध्र प्रदेश में 1,681 और मध्य प्रदेश में 929 लोगों की मौत हुई. वहीं राजस्थान में 745, तेलंगाना में 589, पंजाब में 491, हरियाणा में 455, जम्मू-कश्मीर में 426, बिहार में 355, ओडिशा में 225, झारखंड में 136, असम में 121, उत्तराखंड में 98 और केरल में 94 लोगों की मौत हुई है।

छत्तीसगढ़ में 71, पुडुचेरी में 65, गोवा में 64, त्रिपुरा में 31, चंडीगढ़ में 20, हिमाचल प्रदेश और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 14-14, लद्दाख और मणिपुर में 7-7, नगालैंड में 6, मेघालय में 5, अरुणाचल प्रदेश में 3, दादरा-नगर हवेली और दमन तथा दीव में 2-2 और सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई। 
---------------------------------------------------
''धर्म नगरी'' मो. 9752404020, वा.एप- 6261868110-(केवल न्यूज, कवरेज, विज्ञापन हेतु)
अपडेट्स हेतु फॉलो करें ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari किसी समाचार या "धर्म नगरी" से अपने जिले से जुड़ने हेतु ईमेल करें- dharm.nagari@gmail.com 


☞ निवेदन- 
"धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या  किसी प्रकार के सहयोग / विज्ञापन से हम (संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था के ) नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि धर्म नगरी का प्रकाशन पूर्णतः अव्यावसायिक  है। 
"धर्मं नगरी" तथा "DN News" के विस्तार एवं अयोध्या, वृन्दावन, हरिद्वार में स्थाई कार्यालय व स्थानीय रिपोर्टर / प्रतिनिधि नियुक्त करना है हेतु हमे संरक्षक की भी आवश्यकता है। आर्थिक सहयोग / दान के बदले हम सहयोगकर्ता/दान-दाता के नाम से देशभर में प्रतियां भेजेंगे। कृपया  अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से भेजें




No comments