मंगल के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर होगा प्रभाव...

 मंगल ने 16 अगस्त को किया राशि परिवर्तन
आपकी राशि पर पड़ऩे वाले प्रभाव से कैसे होंगे आपके अगले 49 दिन 

(धर्म नगरी / डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110
(राजेश पाठक) 
ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह ने रविवार 16 अगस्त सायंकाल 7.21 बजे राशि परिवर्तन किया। मेष राशि में मंगल ने गोचर (प्रवेश) किया। अगले 49 दिन तक मंगल का यह राशि परिवर्तन सभी राशियों पर प्रभाव डालेगा। पुन: मंगल वक्री होते हुए 14 नवंबर को मार्गी हो जाएंगे। इसका देश-दुनिया की सीमाओं पर, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर पड़ेगा ही, साथ में सभी 12 राशियों पर भी व्यापक प्रभाव होगा।

मेष- अपनी राशि शून्य अंश 11 कला में गोचर कर रहे हैं। लग्न भाव में, 4 अक्टूबर 20 तक कोई नया काम करने की सोच रहे थे या हैं, तो सफलता मिलेगी। व्यापार में विस्तार की सोच रहे हैं, तो अनुभवी व्यक्ति से सलाह लें। नौकरीकरने वालों को सम्मान मिलेगा। पुलिस व सेना में कार्यरत लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। प्रापर्टी से जुड़े लोगों को विशेष लाभ। पीएचडी या शोधार्थियों के लिए अनुकूल। प्रात:कालीन व्यायाम अवश्य करें। मंगल क्रोध और पराक्रम का कारक है, इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। जल्दबाजी से बचें। 5 अक्टूबर तक लाल या गुलाबी रंग के कपड़े अधिकांश रूप से धारण करें।

वृषभ- विदेश, हानि, व्यय का विचार होता है। 4 अक्टूबर तक मंगल के प्रभाव से विदेशों से लाभ हो सकता है। आरंभ में चुनौती हो सकती है, परन्तु समय व्यतीत होने के साथ सितं-अक्टूबर में कारोबारियों व नौकरीपेशा वाले सावधान रहें। चल रहे कानूनी मामले आपके पक्ष में होंगे। क्रोध न करें। मन को पूर्ण रूप से शांत रखें, प्राणायाम करें। वाहन चलाते समय तनाव न करें। किसी से कोई लेन-देन है या करना चाहते हैं,तो संकोच में न करें। यात्रा बहुत सावधानीपूर्वक करें, अन्यथा हानि हो सकती है। तांबे के जग में अपने सिराहने पानी रखें एवं सुबह इसे पिये।
-
संबंधित समाचार-
ग्रह-गोचर, प्लानेट पोजीशन, सिचुएशन, इंवाल्मेंट, प्लानिंग, मेंटेलिटी, थिंकिंग इन सबके समावेश से बनता है ''योग'' -आचार्य नित्यानंद गिरी 

http://www.dharmnagari.com/2020/03/blog-post.html
-

मिथुन- 11वें भाव में मंगल का गोचर हुआ, जो लाभ या आय का भाव है। इसलिए शुभ फल मिलेगा। नौकरीपेशा वाले लोगों की आय बढ़ेगी, 4 अक्टूबर तक संभलकर निर्णय लें। नया कारोबार आरंभ किया है, बहुत आशा लेकर आएगा। परिवार में पिता, बड़े भाई से झगड़ा करा सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा व प्रतियोगिता में सफलता दिलाएगा। अति महत्वाकांक्षी न बनें। निराशा व चिन्ता से बचें। वाणी में कठोरता न करें। सेना में भर्ती होने वाले सफलता के योग हैं। 4 अक्टूबर तक ऋण लेने से बचें। घर से निकलने से पहले एक चम्मच शहद खाकर चलें।

कर्क- दशम भाव (आजीविका स्थान) में मंगल का गोचर हुआ है। इससे आपके काम की गति में तीव्रता आएगी। (मंगल की दिशा दक्षिण है, अर्थात स्व-दिशा है। दशम भाव में बैठा कभी अमंगल नही करता।) आप जो विचार कर रहे हैं, उसे पूरा करने पूरा प्रयास करेंगे। 4 अक्टूबर तक नौकरीपेशा लोगों पर भार होगा। आपकी इच्छाएं भी पूरी होगी, मकान, गाड़ी खरीदने का स्वप्न साकार होगा।

सिंह- मंगल का गोचर मृत्युभाव से भाग्यस्थन में हुआ है, जो मंगल का अपना घर है। 4 अक्टूबर तक भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। परिवार में पूर्ण सुख-शांति रहेगी। पिता से लाभ मिलेगा। पिता सरकारी नौकरी में हैं, तो 5 अक्टूबर से पहले महत्वपूर्ण व सकारात्मक परिवर्तन होगा। छोटे-छोटे लाभ होगा। प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में लाभ मिलेगा। नौकरीपेशा, कारोबारियों के लिए 4 अक्टूबर तक का समय बहुत शुभ, अगर एक समय एक ही काम करें। शासन-प्रशासन में हैं, तो इस समय लिया निर्णय मील का पत्थर साबित होगा। नया कारोबार आरंभ करना अनुकूल होगा। क्रोध न करें।

कन्या- मंगल का गोचर 8वें (मृत्यु) स्थान में हुआ है। यह परिवर्तन मिला-जुला परिणाम देगा। भाई-बहनों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में षडयंत्र का शिकार हो सकते हैं। किसी के उकसाने में न आएं। उत्तेजना न आएं। आपको अपने लोग उत्तेजित करेंगे। अपनी मां के स्वास्थ की चिन्ता अवश्य करें। कानूनी माले या झगड़े , वाहन सावधानी से चलाएं। दूसरों के बारे में सोचना बंद करें। हर मंगल को हनुमानजी का भोग लगाएं।

तुला- सातवें भाव (जीवनसाथी, जीवनसंगिनी, सामझेदारी के व्यवसाय, शत्रु के बारे में जान सकते हैं) में हुआ है। शुभ फल मिलेगा, क्योंकि स्व-ग्रही है।परिवार में सुख रहेगा। नया व्यापार हेतु 4 अक्टूबर तक अनुकूल। परिस्थ्िितयों के अनुसार स्वयं को ढाले। विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी। पीएचडी, रिसर्चर के लिए भी अनुकूल। विवाह के कार्यों में विलंब का योग है। क्रोध बढ़ेगा, शांत रहें, दूसरों पर हावी होने का प्रयास न करें। प्रत्येक मंगलवार को हनुमानाष्टक व संभव हो तो शनिवार को सुन्दरकांड का पाठ करें।

वृश्चिक- छठवें (रोग, शत्रु, मामा के स्थान में) गोचर हुआ।  4 तक मानसिक, शारीरिक क्षमता मजबूत होगी। कार्यक्षेत्र में मिले प्रोजेक्ट को पूरे आत्मविश्वास से करें। कारोबार में रिस्क लेना अनुकूल रहेगा। 4 अक्टूबर तक किसी तरह के वाद-विवाद से बचें। कानूनी मामले में उलझे लोगों को राहत मिलेगी। अपने प्रतिद्वंदियों पर सहजता से विजय प्राप्त करेंगे। अभी वृश्चिक राशि पर मंगल की पूर्ण दृष्टि बनी है, इसलिए मंगल का पूरा सहयोग मिलेगा। स्वास्थ, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। किसी पुराने रोग से ग्रसित हैं, तो राहत मिलेगी। वाहन सावधानी से चलाएं। कर्ज लेने से बचें। तांबे के जग में रात को पानी रखकर सुबह पिएं।

धनु- मंगल का गोचर पंचम भाव में हुआ। अविवाहित लोगों का रिश्ता बढ़ेगा। आय के साधन बढ़ेगा। क्रोध न करें, स्वभाव में लचीलापन लाएं। बच्चों को लेकर चिन्ता हो सकती हैं, परन्तु चिन्ता न करें। पूजा-पाठ प्रभावित करेगा, हनुमानजी के प्रति बहुत तेज लगाव बढ़ेगा, जो आपके लिए शुभ रहेगा। मंगलवार को सिंदूर चमेली का तेल लगाएं। नौकरीपेशा, विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए अनुकूल है। रिश्तों में वैचारित तालमेल रखें। मंगलवार को हनुमानजी की पूजा करें।

मकर- मंगल का आपकी कुंडली के चौथे भाव (भूमि भवन वाहन माता) में हुआ है। भूमि-भवन से लाभ हो सकता है, प्रॉपर्टी बेचना चाहते थे (अगर नहीं बिक रही थी), तो अब बिक सकती है। मंगलवार के दिन उस प्रॉपर्र्टी के अंदर पीली सरसों बिखेर दें। प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे थे, तो मंगल का गोचर अनुकूल है। मां का स्वास्थ परध्यान दें। कारोबारियों को 4 अक्टूबर तक वित्तीय मामलों में सावधान रहें। अति विश्वास में किसी को अपने जीवन की कमाई न दें। मंगलवार को गाय को गुण और रोटी खिलाएं।

कुंभ- तीसरे भाव (साहस पराक्रम छोटे भाई बहनों के संबंधों के बारे में) गोचर करेगा। मंगल का तृतीय भाव में जाना बहुत अनुकूल होगा।
शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेेंगे। अपने भाई-बहनों के स्वास्थ का ध्यान रखें। मार्केटिंग व प्रबंधन, सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को लाभ होगा। विद्यार्थियों व शोधार्थियों के लिए अनुकूल है। किसी को भी उधार देने या गारंटी देने से बचें। कानूनी मामलों से बचें। अहं का भाव न लाएं। मंगलवार को लाल वस्तु का दान दें।

 मीन- मंगल आपके द्वितीय भाव (खान-पान वाणी का) में गोचर कर रहा है। आप जिस कार्य को करेंगे, सफलता के पूरे योग है। वाणी पर संयम रखें। उच्च अधिकारियों से संबंध बनाए रखें। 4 अक्टूबर तक स्वास्थ का ध्यान रखें। अधिक पानी पिएं। व्यायाम करें। जिद न करें। मगलवार को हनुमानजी का पाठ करें। 
इनपुट #साभार : प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य पं. सुरेश पांडेय (माँ विंध्यवासिनी के उपासक) 
---------------------------------------------------
''धर्म नगरी'' मो. 9752404020, वा.एप- 6261868110-(केवल न्यूज, कवरेज, विज्ञापन हेतु)
अपडेट्स हेतु फॉलो करें ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari किसी समाचार या "धर्म नगरी" से अपने जिले से जुड़ने हेतु ईमेल करें- dharm.nagari@gmail.com 


☞ निवेदन- 
"धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या  किसी प्रकार के सहयोग / विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था के नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि धर्म नगरी का प्रकाशन पूर्णतः अव्यावसायिक  है। 
"धर्मं नगरी" तथा "DN News" के विस्तार एवं अयोध्या, वृन्दावन, हरिद्वार में स्थाई कार्यालय व स्थानीय रिपोर्टर / प्रतिनिधि नियुक्त करना है कृपया  अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से भेजें
----
(हमारे यूट्यूब चैनल DharmNagari News को फालो करें, जिससे आपको अपडेट्स मिलती रहे)
अपने कार्यक्रम की 'धर्म नगरी' एवं 'डीएन न्यूज' में कवरेज करवाकर देशभर में प्रचारित करवाने हेतु संपर्क करें-
''धर्म नगरी'', मो. 9752404020, वाट्सएप- 6261868110 (केवल न्यूज, कवरेज, विज्ञापन हेतु)
ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari
ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 

No comments