पूरे अयोध्या में लगे 3000 लाउडस्पीकर, आश्रम मन्दिर धर्मशाला घर से सुन सकेंगे भूमि-पूजन

सर्वप्रथम हनुमान गढ़ी में हनुमंत लाल, 'निशान' के पीएम करेंगे दर्शन-पूजन व परिक्रमा
अयोध्या (धर्म नगरी / DN News मो. 6261868110)   

अयोध्या की किलेबंदी हो गई है। पूरी अयोध्या नगरी में लगभग 3000 लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, जिससे पूरे अयोध्यावासी भूमि-पूजन मंत्रोच्चार को सुन सकेंगे। पांच अगस्त बुधवार को लगभग 40 मिनट का भूमि-पूजन कार्यक्रम होगा। नौ ब्राह्मण प्रत्यक्ष रूप से भूमि-पूजन पूजा कराएंगे। ऐसी पूजन के समय पूजा का उद्देश्य संकल्प के समय बताया जाता है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस संकल्प को भी लेंगे। इससे पूर्व सात मिनट तक हनुमान गढ़ी में पूजा-अर्चना करेंगे। हनुमान गढ़ी की 76 सीढिय़ां चढऩे के पश्चात पीएम मोदी हनुमंल लाल के दर्शन-पूजन के साथ परिक्रमा भी करेंगे। इसके पश्चात भूमि-पूजन हेतु प्रस्थान करेंगे। 
हनुमान गढ़ी, अयोध्या जहाँ विराजे है "कलयुग के प्रत्यक्ष देव"  #Dharm_Nagari_ 
76 सीढिय़ां चढऩे के पश्चात दर्शन-पूजन-
अब हनुमान गढ़ी से 'हनुमान निशान' को भूमि-पूजन स्थल नही ले जाया जाएगा। परम्परानुसार, कम से कम 21 भक्त ध्वज-पताका आदि के साथ पूर्ण सुसज्जित होकर हनुमानजी के प्रतीक रत्न-जड़ित 'हनुमान निशान' को ले जाते हैं।

संशोधित कार्यक्रम एवं कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत अब पीएम मोदी हनुमान गढ़ी की 76 सीढिय़ां चढऩे के पश्चात पीएम मोदी हनुमंल लाल के दर्शन-पूजन के साथ 'हनुमान निशान' की पूजा एवं तत्पश्चात परिक्रमा करेंगे। कुल सात मिनट तक हनुमान गढ़ी में पीएम मोदी रहेंगे पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात भूमि-पूजन हेतु प्रस्थान करेंगे। हनुमान गढ़ी को सैनिटाइज किया जा रहा है। पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति का टेम्परेचर लिया जा रहा है।
-
देखें-
राडार सर्वेक्षण में श्रीराम मंदिर के जमीन के नीचें तीन मंदिर के प्रमाण...   

https://studio.youtube.com/video/a0OrPPhEyGo/edit/basic
-
तीन-दिवसीय महोत्सव आरम्भ, आज  विशेष 'रामार्चन'-  
श्री गौरी-गणेश की पूजा के साथ श्रवण पूर्णिमा रविवार (3 अगस्त) को तीन-दिवसीय भूमि-पूजन महोत्सव आरंभ हुआ। सोमवार सुबह 10 बजे विशेष 'रामार्चन' का शुभारंभ होगा। 84-कोस परिक्रमा मार्ग पर एकसाथ सुबह 10 बजे एक साथ पूजा होगी। सरयूजी में राम की पैढ़ी में पानी छोड़ा गया है। इससे सरयू का जल-स्तर का सोमवार सुबह बढ़ गया। सरयू घाट, रामजन्म मन्दिर स्थल आदि सर्वत्र तैयारी हो गई है।  श्रीराम की नगरी में जगर-जगह श्रीराम मंदिर के मॉडल वाले होर्डिंग्स लगाए गए हैं।
-
ये भी पढ़ें-
मेरे तन में राम, मन में राम, रोम-रोम में राम रे...
राम लला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे...


http://www.dharmnagari.com/2020/08/AyodhyaBhumiPujanPreparation.html
-
अयोध्या नगरी एसपीजी के नियंत्रण में-  
अयोध्या की किलेबंदी हो गई है। संपूर्ण सुरक्षा की दृष्टि से पूरी अयोध्या नगरी को एसपीजी ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। अब सोमवार सुबह से कोई भी अयोध्या के बाहर का व्यक्ति रामलला की नगरी में प्रवेश नहीं कर सकेगा।  
-
पढ़ें-
निमंत्रण-पत्र पर सिक्योरिटी कोड है...


-

No comments