आज 27 अक्टूबर (मंगलवार) का राशिफल

आज का राशिफल : 27 अक्टूबर मंगलवार     


(धर्म नगरी / डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110 

"प्रमादी" नाम विक्रम सम्वत-2077, शरद ऋतु,  आश्विन शुक्ल पक्ष, मंगलवार (26 अक्टूबर) पापांकुशा एकादशी प्रातःकाल 10.46  बजे तक है अभिजीत मुहूर्त अपराह्न 11.38  से 12.22 तक तक है, जबकि अमृत काल रात्रि (बुधवार, 28 अक्टूबर) 00:20  से 02:06 बजे तक है। राहुकाल दोपहर 03:00 बजे से 04:30 बजे तक रहेगा। दिशाशूल उत्तर है। भद्रा प्रातः 10:45 मिनट पर समाप्त होगी।  जानिए का राशिफल-

मेष (Aries)- गृह कलह के प्रति सचेत रहें। चल या अचल संपत्ति के लिए कर्ज, लेने के लिए चल रहा प्रयास सार्थक होगा। रिश्तों में मधुरता आएगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आज जीवन साथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. नौकरी में उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. व्यापार में आय बढ़ेगी

वृष (Taurus)-  
संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी।मन अज्ञात भय से ग्रसित रहेगा। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. वाहन खरीदने की इच्छा पूर्ण होगी. राजनीति में प्रतिष्ठा बढ़ेगी

मिथुन (Gemini)- 
पूजा पाठ में मन कम लगेगा. परिवार में अकारण क्लेश उत्पन्न हो सकता है. किसी लम्बी यात्रा पर जा सकते हैं.  उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा। रिश्तों में निकटता आएगी। संबंधों में मधुरता आएगी।

कर्क (Cancer)-  
पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। महिला अधिकारी का सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक व्यस्तता बढ़ेगी। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। आर्थिक मामलों में सुधार होगा। आज वाहन धीमे चलाएं. मार्ग में चोट लग सकती है. कार्यक्षेत्र में अकारण झूठा आरोप लग सकता है. मान हानि हो सकती है

सिंह (Leo)- 
उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव तथा वर्चस्व में वृद्धि होगी। मधुर संबंध बनेंगे। प्रेम प्रसंग में निकटता आयेगी. गृहस्थ सुख उत्तम रहेगा. नौकरी में उच्च अधिकारियों का वरदहस्त रहेगा. आय बढ़ेगी

कन्या (Virgo)- 
यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी, लेकिन सचेत रहें। मांगलिक या सांस्कृतिक या सामाजिक उत्सव में हिस्सेदारी रहेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे. राजनैतिक विरोधी परास्त होंगे. भवन सम्बन्धी समस्या का समाधान होगा
----------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। 
----------------------------
तुला (Libra)- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। नौकरी या व्यवसाय की दिशा में महत्वपूर्ण परिवर्तन आपकी प्रगति में सहायक होगा। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा। किसी पुराने मित्र से भेंट होगी. कार्यक्षेत्र में आपके तकनीकी ज्ञान एवं अनुभव की प्रसंशा होगी. संतान दायित्व की पूर्ति होगी

वृश्चिक (Scorpio)-  
शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा श्रम सार्थक होगा। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी, लेकिन सचेत रहना जरूरी है। आज माता से उपहार स्वरूप वाहन मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा

धनु (Sagittarius)- 
किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। सामाजिक कायोर् में रुचि लेंगे। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। रचनात्मक प्रयासों में सफलता मिलेगी। किसी जोखिम पूर्ण कार्य को करने में सफलता होगी. किसी राजनैतिक व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा
----------------------------
चुनिंदा राष्ट्रवादी समाचार, समसामयिक एवं उपयोगी लेख व सूचना हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.dharmnagari.com/DharmNagari
----------------------------
मकर (Capricorn)- 
यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी, लेकिन सचेत रहें। किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। संतान की प्रगति को लेकर चिंतित रहेंगे। संबंधो में मधुरता आएगी। गीत संगीत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी
 कान सम्बन्धी समस्या से निजात मिलेगी. धन लाभ के योग हैं

कुंभ (Aquarius)- 
पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। राजनैतिक सहयोग मिल सकता है। कुछ पारिवािरक समस्या भी रहेगी। गृह कार्यों में व्यस्त रहेंगे। स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा. निंद्रा सुख उत्तम रहेगा. नौकरी में नौकर का सुख बढ़ेगा. व्यापार में सुधार होगा

मीन (Pisces)- 
निजी सुख में व्यवधान आ सकता है। झगड़े व विवाद से बचें। रिश्तों में निकटता आएगी। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में प्रगति होगी। चल रहा श्रम सार्थक होगा। सावधानी से वाहन चलाएं है
 भौतिक सुख सुविधाओं पर अत्यधिक धन व्यय होगा   
---------------------------------------------------
☞ आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari "धर्म नगरी" बैंक खाते की जानकारी-



No comments