बिहार चुनाव : विधानसभा प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, हमलावर की भी मौत

जनता दल राष्ट्रवादी के टिकट पर लड़ रहे थे चुनाव 

मृत श्रीनारायण सिंह (फाइल फोटो)

(धर्म नगरी / DN News W.app.-6261868110)  

बिहार के शिवहर में शनिवार को जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी और उनके एक समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस वक्त की है, जब प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में ​निकले हुए थे. वहीं प्रत्याशी के समर्थकों ने एक हत्यारे को मौके से दबोच लिया,​ जिसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जबकि एक हमलावर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के समय श्रीनारायण सिंह गांव में चुनाव प्रचार के लिए गए थे. श्रीनारायण सिंह जनता दल राष्ट्रवादी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे.

घटना पुरनहिया गांव के पास की है. श्रीनारायण सिंह गांव में चुनाव प्रचार करने के लिए गए थे. जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह पैदल गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे. तभी कुछ बाइक सवारों ने गोली चला दी. बाइक सवार हमलावारों ने अंधाधुंध फायरिंग में प्रत्याशी को गोली लगी जिससे उनकी मौत हो गई. 

बाइक सवार ने गोली मारी-

बताया जा रहा है, कि जब श्रीनारायण सिंह पुरनहिया प्रखंड के हथसार गांव के पास जनसंपर्क में जुटे हुए थे, इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. अचानक हुई फायरिंग से भगदड़ मच गई. सीने में गोली लगने से श्रीनारायण सिंह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े. इस फायरिंग में प्रत्याशी के अलावा बाॅडीगाॅर्ड अभय सिंह और एक ग्रामीण भी गंभीर रूप से घायल हैं.

फायरिंग करने के बाद मौके से भाग रहे बाइक सवारों पर भीड़ ने हमला कर दिया. इसमें से एक आरोपी को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया. जिसकी पीट पीटकर हत्या कर दी. वहीं, श्रीनारायण सिंह को उपचार के लिए शिवहर सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें सीतामढ़ी रेफर कर दिया‌. रास्ते में उनकी मौत हो गई. श्रीनारायण सिंह की मौत की खबर से समर्थकों में आक्रोश फैला हुआ है.

उल्लेखनीय है, शिवहर विधानसभा के लिए दूसरे चरण में 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. वहीं, बिहार विधानसभा चनाव के पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग होनी है.

---------------------------------------------------
☞ आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari "धर्म नगरी" बैंक खाते की जानकारी-


No comments