आज 27 अक्टूबर प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

आज 27 अक्टूबर मंगलवार : प्रमुख न्यूज़पेपर्स की हेड लाइन्स 

Newspaper Headlines (27 Oct, 2020) Tuesday 2020- 


(धर्म नगरी / डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110 

भारत और अमरीका के रक्षा और विदेश मंत्रियों के बीच आज होने वाली टू-प्लस-टू वार्ता को सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है। जनसत्ता ने लिखा है- सैन्य सहयोग बढ़ाने पर बात करेंगे भारत और अमरीका। दैनिक जागरण ने दोनों देशों बीच बेसिक एक्सचेंज एंड कॉपरेशन एग्रीमेंट ऑन जीओस्पैशियल कॉपरेशन-बीका समझौते पर हस्ताक्षर होने की खबर देते हुए लिखा है, इससे भारत को अमरीका के अत्याधुनिक नौवहन और वायुसेना से जुड़े जरूरी साजो-सामान की आपूर्ति होगी आसान। 

दैनिक भास्कर का कहना है-आज चीन की घेराबंदी का फार्मूला लॉक होगा।राजस्थान पत्रिका ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत का बयान प्रकाशित किया है-सेनाएं लद्दाख में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए रहें तैयार।दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है- तिरंगे पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान को लेकर नाराज पार्टी के तीन नेताओं ने इस्तीफा दिया।प्रदूषण का दम घोंटने के लिए कानून, नवभारत टाइम्स के अनुसार केंद्र सरकार ने उच्चत्म न्यायालय में कहा- चार दिन में पेश करेंगे मसौदा। दैनिक भास्कर ने टीआरपी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के हवाले से लिखा है प्रेस की स्वतंत्रता का महत्व सही, हमारी चिंता शांति और सद्भाव है, रिपोर्टिंग में जिम्मेदारी निभानी होगी। दैनिक जागरण और अमर उजाला में समाचार है-बच्चों की अकेले जिम्मेदारी उठा रहे सरकारी पुरुष कर्मचारी भी बाल देखभाल अवकाश के हकदार। दिव्यांग बच्चों के लिए अवकाश अब किसी भी उम्र तक। हिंदुस्तान ने दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं के दाखिले दो नवम्बर से शुरू होने की खबर दी है। राष्ट्रीय सहारा ने एक अध्ययन के हवाले से बताया है-सकारात्मक शिक्षकों में भारत का दुनिया में छठा स्थान। इस माह दो पूर्णिमा, शनिवार को 'ब्लू मून' - दैनिक ट्रिब्यून ने लिखा है- अक्तूबर में दूसरी बार दुर्लभ पूर्ण चंद्र दिखेगा। एक ही महीने में दो बार पूर्णिमा होती है, तो ऐसे में दूसरे पूर्ण चंद्र को ब्लू-मून कहा जाता है। 

अन्य प्रमुख कवरेज-

टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में सम्मिलित होने  आज अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर आज नई दिल्ली पहुंचें। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव के बीच हो रही यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है। बैठक आज मंगलवार को हो रही और यह टू प्लस टू वार्ता का तीसरा संस्करण है।

भारत की ओर से इस वार्ता में विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्मिलित हो रहे हैं। वार्ता में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती हिमाकत समेत द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत होगी। अधिकारियों ने बताया कि पोम्पियो और एस्पर को आज दोपहर को रायसीना हिल्स स्थित साउथ ब्लॉक के लॉन में "गार्ड ऑफ ऑनर" दिया जाएगा। दोनों अमेरिकी मंत्री जयशंकर और राजनाथ के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। साथ ही दोनों अमेरिकी मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री, मार्क टी एस्पर भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी बैठक करेंगे और अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के तरीकों पर व्यापारिक नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। 

------------------

Newspaper Headlines (27 Oct, 2020) Tuesday 2020- 

Most newspapers today lead with details and photographs of the 22 ministerial dialogue scheduled for today. The Asian Age states "India-US discuss security in Asia, terrorism from Pak. 

China aggression likely to come up at today's meet.With stubble fires touching a new high, and the Capital's air quality index threatening to plunge into the 'severe' zone, "Central law in works to curb air pollution, reports Hindustan Times.

With temperature soon to dip to minus 20 degrees in another few weeks, in Ladakh, as a gesture towards respect for frontline soldiers, "Troops told to put on hold all peace times activities as mark of solidarity, "writes the Pioneer. With almost all celebrations happening under the shadow of the Covid-19 pandemic, the Hindu on its front page writes "Mysuru keeps annual Dasara fete short. Cultural tableaux lasted just 30 minutes in comparison to the sprawling spectacle taking over three hours to complete.


Hindustan Times
: The Union government will bring in a new law for a permanent authority to oversee matters relating to air pollution in the National Capital Region (NCR), the Centre told the Supreme Court on Monday, prompting the judges to suspend an order that authorised former top court judge Madan Lokur to tackle the issue. The Delhi government has begun collecting data of healthcare workers in the Capital in order to prepare detailed electronic records of those who will get vaccinated for the Sars-Cov-2 in the first phase.

The Telegraph: Rahul Gandhi has described farmers' burning of the Prime Minister's effigy on Dussehra as a "very dangerous precedent". The Supreme Court on Monday kept "in abeyance" a 10-day-old order appointing retired judge as a one-man committee to check air pollution in Delhi.


The Indian Express: The stage is setfor the signing of the crucial Indo-US Basic Exchange and Cooperation Agreement (BECA)-which pertains to geo-spatial intelligence, sharing in formation on maps and satellite images for defence purposes-as US Defence Secretary Mark T Esper and Secretary of State Michael R Pompeo arrived in Delhi Monday. With the Centre assuring a law on "air qualitymanagement" for the National Capital Region, the Supreme Court on Monday kept in abeyance its October 16 order appointing former judge Justice Madan B Lokur to a ctasaone-man monitoring committee to check stubble burning in the region.


The Asian Age: The Supreme Court Monday kept in abeyance its October 16 order appointing one-man panel of retired apex court judge Justice Madan B Lokur to monitor the steps taken by neighbouring states to prevent stubble burning which is a major cause of pollution in the Delhi-national capital region (NCR). US Secretary of State Mike Pompeo opened talks in India on Monday, kicking off a four-country Asia tour that he has said will focus on the "threats" posed by China.

--------------------------------------------
REQUIRE-

"Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities (after knowing the plan). Kindly, contact use +91-6261868110 email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari.

Kindly remember, in India Christians get funding in the name of "conversion" Muslims get fund in the name of Mazhab & Jihad, but Hindus working truly on the ground get no support from any Government or really rich Saint (who get huge donations in the name of Dharm) _/\_ - rajesh pathak, honorary editor. The detail to us support our work / activities-


No comments