आज 28 अक्टूबर प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

लव जिहादी तौसीफ की प्रतिभाशाली हिन्दू युवती निकिता की सरेआम किडनैप की कोशिश,
असफल होने पर की हत्या
लव जिहादी तौसीफ द्वारा प्रतिभाशाली हिन्दू युवती निकिता को सरेआम किडनैप
 में असफल होने पर हत्या कर दिया। तौसीफ को फांसी देने/एनकाउंटर की मांग हो रही है

-कोरोना काल में पहला चुनाव : पहले घंटे में केवल 2.4% मतदान 
- Newspaper Headlines 28 October, Wednesday 2020

(धर्म नगरी / डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110 

आज (28 अक्टूबर) के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रमुख रूप से भारत और अमरीका के रक्षा और विदेश मंत्रियों के बीच टू-प्लस-टू वार्ता, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हो रही 71 सीटों पर मतदान एवं बल्लभगढ़ (हरियाणा ) में Love Jihad से जुडी मुस्लिम तौसीफ द्वारा जबरजस्ती निकिता तोमर को किडनैप करने की कोशिश में असफल होने पर सरेआम हत्या से हिन्दुओं के गुस्से, विरोध प्रदर्शन की कवरेज है. 

आखिर हिंदुओं के धैर्य की परीक्षा कब तक ? लव जिहाद के चलते निकिता तोमर की हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरा देश गुस्से में है, लोग दोषियों फांसी देने की मांग कर रहे हैं. मुख्य आरोपी तौसीफ के कांग्रेस से रिश्तों का भी खुलासा हुआ है. 

भारत अमरीका के बीच अहम रक्षा समझौते से संबंधित खबरें सभी अखबारों में प्रमुखता से हैं। जनसत्‍ता ने अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के इस बयान को दिया है कि भारत के साथ खड़ा है अमरीका। दैनिक भास्‍कर की सुर्खी है- हमारे मिसाइल को लक्ष्‍य तक पहुंचायेगा अमरीका।

जम्‍मू कश्‍मीर में अब सब को बसने और कारोबार करने की आजादी दैनिक जागरण की पहली खबर है। पत्र लिखता है- मोदी सरकार ने भूमि कानूनों में किया संशोधन। दैनिक भास्‍कर कहता है- धरती के स्‍वर्ग का द्वार खुला। जम्‍मू कश्‍मीर लद्दाख में कोई भी भारतीय घर और उद्योग के लिए जमीन खरीद सकेगा। नवभारत टाइम्‍स के अनुसार खेती के जमीन नहीं मिलेगी।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का यह बयान कि गरीबों के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।अमर उजाला की सुर्खी है- प्रधानमंत्री की इच्‍छा रेहड़ी पटरी वालों के उत्‍पाद बने ब्रांड। पंजाब केसरी ने उनके इस कथन को दिया है कि भ्रष्‍टाचार का वंशवाद एक बड़ी चुनौती।

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन का यह कहना कि अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं जनसत्‍ता सहित सभी अखबारों में है। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- ऋणदाता पांच नवम्‍बर तक कर्जदारों के खातों में रकम जमा करेंगे। राष्‍ट्रीय सहारा की खबर है- हार तो रहा है कोरोना वायरस। पत्र आगे लिखता है- अनलॉक दिशा निर्देशों में अब और ढील नहीं।


हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- अनलॉक-5 को 30 नवम्‍बर तक बढ़ाया। पत्र ने आगे लिखा है- केन्‍द्र की मंजूरी को छोड़कर अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा पर रोक रहेगी। 

राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी-नासा को पहली बार चांद पर पानी का प्रत्‍यक्ष सबूत मिला। पत्र आगे लिखता है- इसरो का चंद्रयान - वन ने ग्‍यारह साल पहले ही चंद्रमा पर पानी के सबूत दे चुका है।

नवभारत टाइम्‍स की खबर है- उत्‍तर भारत में पहली बार नोएडा में मेट्रो स्‍टेशन ट्रांसजेंडर के नाम। जनसत्‍ता की सुर्खी है- प्राइड स्‍टेशन बढ़ायेगा ट्रांसजेंडर समुदाय का गौरव।


बिहार चुनाव : 71 सीटों पर 1,066 प्रत्याशियों के भाग्‍य का निर्णय 

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज (28 अक्टूबर) को राज्य के 16 जिलों में 71 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। दो करोड 14 लाख मतदाता 1,0 66 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्‍य का निर्णय करेंगे। 114 महिलाएं और 406 निर्द‍लीय चुनाव मैदान में है। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा।स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष मतदान हेतु सुरक्षा के व्‍यापक प्रबन्‍ध किए गए हैं। 

बिहार की लगभग 12 करोड़ जनसंख्या है और प्रत्येक वर्ष लगभग 1.25 से 1.50 करोड़ नए लोग रोजगार की खोज करते हैं। जनसंख्या का दबाव है, आधारभूत ढांचा नहीं है, कोरोना काल में पहला चुनाव है। पहले चरण के मतदान में आज कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। मतदान के पहले घंटे में केवल 2.4 प्रतिशत वोट डाले गए। इसे कम मतदान माना जा रहा है। दो गज दूरी, मास्क है जरूरी और कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानी के उपाय किए गए हैं। यद्यपि, मतदान की गति में तेजी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।  
           ------------------

Newspaper Headlines (28 Oct, 2020) Wednesday 2020- 

Most newspapers today lead with the lifting of domicile conditions in the Union Territory of Jammu and Kashmir. The Pioneer states, " Now any Indian can buy non-agricultural land in J&K."

The Hindustan Times opens up with up the caption ''Will stand by India', "US slams PLA actions, backs India on Ladakh. "Tough Stance, Defence Agreement, COVID co-operation, the fruitful outcomes of the 22 ministerial dialogue.

With increased legroom for overseas investors, "India's weighting in global indices set for major boost." states the Business Standard.

The Coronavirus-induced reverse migration has far-reaching effects. The Asian Age writes, "Firms look at hiring apprentice to offset staff shortage." The US motorcycle maker Harley - Davidson is set to make a comeback in India. " Riding on Hero MotoCorp, majestic Harley set for India comeback" is the headline in The Tribune.

With the society showing signs of opening up, The Indian Express has a picture of Mahi Purnea, a transgender, at work manning the ticket counter of Sector 50 Metro Station, which was renamed ''Pride Station' on Tuesday.


-

--------------------------------------------
REQUIRE-

"Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities (after knowing the plan). Kindly, contact use +91-6261868110 email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari.
Kindly remember ⇒ in India Christians get funding in the name of "conversion" Muslims get fund in the name of Mazhab & Jihad, but nationalist Hindus active for the nation & Hindu unityget no support from any Government or rich Saint (who get huge donations in the name of Dharm) _/\_ -honorary editor. The detail to us support our work / activities

No comments