त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगा योगी का रथ, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस

 'पीठाधीश्वर' की पारंपरिक विशेष वेशभूषा में दिखेंगे CM योगी

NSG कमांडो, फिर CM सिक्योरिटी टीम, उसके बाद ATS कमांडो, जिला पुलिस के दारोगा व सिपाही

CM और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ
नाथ संप्रदाय की विशेष वेशभूषा में शोभा-यात्रा में (फाइल फोटो)
(
धर्म नगरी DN News वा.एप- 6261688110)
राजेश पाठक* 
विजयादशमी पर गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाले  मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का रथ त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगा। मंदिर से मानसरोवर के बीच जगह-जगह घरों की छतों पर पुलिस कर्मी तैनात होंगे। 'पीठाधीश्वर' की पारंपरिक विशेष वेशभूषा में CM योगी दिखेंगे। 

शोभायात्रा से एक घंटा पहले ड्रोन से रास्ते और छतों की निगरानी शुरू हो जाएगी। रथ के साथ ATS के कमांडो भी रहेंगे। आज (24 अक्टूबर) को DIG रेंज राजेश मोडक, SSP जोगेंद्र कुमार ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

योगी की सुरक्षा में लगेंगे इतने पुलिस अधिकारी, टीम- 
सुरक्षा में जिले के तीन एएसपी, छह सीओ, 15 थानेदार, 65 दारोगा और 800 सिपाही तैनात होंगे। गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर पोखरा तक की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों की 65 टीमें लगाई जाएंगी। एक टीम में एक दारोगा व आठ सिपाही को रखा गया है। 28 एटीएस कमांडो के साथ पुलिस की 12 टीमें गोरक्षपीठाधीश्वर के रथ साथ चलेंगी।
----------
ये भी पढ़ें-
सभी सेक्युलर पार्टियां अब खेल रहीं हैं हिन्दुत्व कार्ड


http://www.dharmnagari.com/2020/10/Hindutva-Card-Khel-Rahi-Sabhi-Secular-Party.html

----------
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में एनएसजी कमांडो के बाद सीएम सिक्योरिटी टीम, उसके बाद एटीएस कमांडो, जिला पुलिस के दारोगा व सिपाही रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से चार स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। गलियों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। रविवार दोपहर दो बजे से शोभायात्रा समाप्त होने तक गोरखनाथ मंदिर, मानसरोवर पोखरा व रामलीला मैदान की तरफ भारी वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

CM एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ न्यायिक दंडाधिकारी
की वेश-भूषा में गोरक्षनाथ मंदिर में (फाइल फोटो)
 
न्यायिक दंडाधिकारी की भूमिका होते हैं योगी-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजयदशमी के दिन गोरखनाथ मंदिर में न्यायिक दंडाधिकारी की भूमिका में दिखते हैं. विजयदशमी की देर रात होने वाली पात्र-पूजा में परम्परानुसार नाथ पंथ के संतों के लिए अदालत लगती है. वहीं, दिन में बैंड-बाजा के साथ डमरु, बीन, शंख बजाने वाले कलाकार, श्रद्धा से भरे शौर्यपूर्ण प्रदर्शन शोभा-यात्रा का आकर्षण होता होता है. गोरक्षनाथ मंदिर का पूरा परिसर एक आध्यात्मिक एवं सकारात्मक ऊर्जा में डूबा प्रतीत होता है. नाथ पंथ के संतों की अदालत में मुख्यमंत्री योगी "गोरक्षपीठाधीश्वर" के रूप में संतों की समस्याओं को सुलझाते हैं. पारंपरिक पात्र-पूजा नाथ पंथ में अनुशासन बनाने रखने के लिए की जाती है. अष्टमी के दिन शस्त्र की पूजा की जाती है।

होली की शोभायात्रा में ऐसी थी सुरक्षा-
इस वर्ष जब 9 मार्च को सीएम योगी आदित्‍यनाथ की होली की शोभायात्रा निकली, उसे लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था। IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और LIU (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) द्वारा खतरे की आशंका जताने के बाद पुलिस अधिकारी सुरक्षा को लेकर इतना सजग हो गए थे, कि जिस रूट से शोभायात्रा निकलनी थी, उस रूट के, वहां के रास्तों पर पडऩे वाले सभी दुकानों के मालिकों और कर्मचारियों के नाम, पता पुलिस जुटाया था।

-------------------------------------------------

(चुनिंदा लेख व राष्ट्रवादी , धर्म-आध्यात्म से जुड़े समाचार उपयोगी लेख हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो  करें- www.twitter.com/DharmNagari )
-------------------------------------------------

भव्यता से मनाते है शारदीय नवरात्र-
गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र भव्य रूप में मनाया जाता है। शारदीय नवरात्र में सीएम योगी नौ दिन तक व्रत रखकर माता की पूजा-अर्चना करते है. अष्टमी के दिन शस्त्र की पूजा की जाती है. शारदीय नवरात्र के बाद दशहरे को विजयादशमी की शोभा-यात्रा में CM और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय की विशेष वेशभूषा में दीखते हैं. बीते वर्ष की शोभा-यात्रा में उनके साथ बड़ी संख्या में वेद पाठी बालक शस्त्र त्रिशूल, तलवार और अन्य शस्त्र लिए सैनिक के रूप में उनके साथ सुरक्षा में चल रहे थे. सबसे पहले योगी आदित्यनाथ गुरु गोरक्षनाथ के समक्ष गर्भ-गृह में पहुंचे और श्रीनाथजी का अनुष्ठान एवं पूजन किया था। 
*सम्पादक - धर्म नगरी, DN News   
---------------------------------------------------
☞ आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है
योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari "धर्म नगरी" बैंक खाते की जानकारी-

No comments