आज 5 नवंबर का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल

आज का राशिफल : 05 नवंबर गुरुवार     


(धर्म नगरी /
डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110 
मेष (Aries)- शारीरिक और प्रेम की स्थिति मध्‍यम है लेकिन कर्मठ बने रहेंगे। उर्जा का संचार फिर भी रहेगा। यह व्‍यवसायिक उर्जा होगी। व्‍यवसायिक स्थिति आपकी अच्‍छी हो रही है। बस स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम पर थोड़ा ध्‍यान रखने की जरूरत है। उलझें नहीं। सूर्यदेव को जल देते रहें। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृष (Taurus)-  
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बस आपको ध्‍यान रखना है कि वाणी अनियंत्रित न हो। पूंजी निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति बेहतर हो गई है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

मिथुन (Gemini)- 
स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप अच्‍छे दिखाई दे रहे हैं। नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है जीवन में उसकी उपलब्धता है। पीली वस्‍तु का दान करते रहें। 

कर्क (Cancer)-  
चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा। किसी बात को लेकर मन बहुत परेशान रहेगा। आत्‍मविश्‍वास में कमी का अनुभव करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और व्‍यापारिक स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। चंद दिनों की बात है। इसके बाद बहुत अच्‍छी स्थिति आपकी होने जा रही है। बिल्‍कुल परेशान न हों। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
सिंह (Leo)- 
चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा। किसी बात को लेकर मन बहुत परेशान रहेगा। आत्‍मविश्‍वास में कमी का अनुभव करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और व्‍यापारिक स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। चंद दिनों की बात है। इसके बाद बहुत अच्‍छी स्थिति आपकी होने जा रही है। बिल्‍कुल परेशान न हों। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

कन्या (Virgo)- 
शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप अच्‍छे चल रहे हैं। बस गणेश जी की वंदना करें।

तुला (Libra)- 
जोखिम से उबर चुके हैं। अच्‍छी स्थिति होते जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब सुधरते जा रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक (Scorpio)- 
परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य में परेशानी हो सकती है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी ठीक चल रहा है लेकिन जोखिम लेने लायक नहीं है। हरी वस्‍तु का दान करें।
------------------------------------------------
ये भी पढ़ें-
घर में रंगाई-पुताई को लेकर इनका रखें ध्यान... (वास्तु अनुरूप बनें घर में भी है रंगों की महत्वपूर्ण भूमिका)
http://www.dharmnagari.com/2020/11/Ghar-me-rango-ka-bhi-hai-mahatva.html
------------------------------------------------
धनु (Sagittarius)- जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी होगी और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप अच्‍छे चलेंगे। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मकर (Capricorn)- 
विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। प्रेम में सुधार होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छे चलेंगे। बस मां काली की शरण में बने रहें। उनकी पूजा करते रहें। सफेद वस्‍तुओं का दान करें।

कुंभ (Aquarius)- 
भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। जो लोग अर्थशास्‍त्र या एकांट्स,गणित, व्‍यवसायिक गणित से जुड़े हैं, उनके लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। गणेश जी की वंदना करते रहें। 

मीन (Pisces)- 
गृहकलह से बचना है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें।      
------------------------------------------------
Disclaimer : ज्योतिष एक दर्पण है, गणितीय गड़ना (mathematical calculations) है, ग्रह-नक्षत्रादि के अनुसार। यह आपके स्वभाव, मन, विचार, कर्म को आइना दिखता है, आपका मार्गदर्शन करता है, आपको सुझाव देता है
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com

No comments