57 ट्रेनी IAS निकले कोरोना पॉजिटिव

मसूरी के LBS एकेडमी में कोरोना का कहर 


(धर्म नगरी / DN News
 वाट्सएप- 6261868110) 
देहरादून। उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक एकेडमी (LBS Academy) कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है एकेडमी में 57 प्रशिक्षु अधिकारियों के कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद संस्थान को तीन दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है।

एकेडमी के अधिकारियों के अनुसार, 57 प्रशिक्षु अधिकारियों के कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं इस कारण संस्थान तीन दिसंबर तक बंद रहेगा और इस अवधि में प्रशिक्षण सहित सभी गतिविधियों का संचालन ऑनलाइन होगा। उल्लेखनीय  है, कि कल (21 नवंबर) को एकेडमी के 33 ट्रेनी आईएएस की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में ये सभी ट्रेकिंग पर गए थे। फिलहाल, 32 ट्रेनी आईएएस को एकेडमी में ही आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं, एक ट्रेनी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब कोविड-19 टेस्ट के लिए 4 दर्जन से अधिक IAS का सैम्पल लिया जाएगा।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
इधऱ, कोरोना काल में उत्तराखण्ड की जनता का रोडवेज़ बसों में विश्वास नहीं हो पा रहा है। यही कारण है, कि हर साल फेस्टिव सीज़न में प्रतिदिन 2.50 करोड़ तक की कमाई करने वाला परिवहन निगम इस बार सवा करोड़ रुपए में ही सिमट गया है।

कोरोना का इतना डर है, कि सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने से लोग अब भी कतरा रहे हैं। दिल्ली, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की के लिए तो रोडवेज़ बसों को यात्री ढूंढे नहीं मिल रहे हैं चंडीगढ़, जयपुर, हरियाणा के लिए चलने वाली वॉल्वो बसों में यात्रियों की संख्या एक-तिहाई रह गई है
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है. विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में  वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com

No comments