ABNetwork

 ABMission (अखंड भारत मिशन)  

गैर-राजनितिक, राष्ट्रवादी, हिंदुत्ववादी नेटवर्क है। संगठन नहीं। इसमें हर क्षेत्र के लोग, धर्मनिष्ठ संत-धर्माचार्य-कथावाचक आदि, सरकारी निजी व्यापारी दुकानदार राजनितिक (हिंदूवादी) परस्पर आपस में नेटवर्क से जुड़ेंगे। सभी हिन्दू बिना जाति-वर्ण भेद के जुड़ेंगे। अपने-अपने अनुभव, पद व क्षमता का सदुपयोग हिन्दुओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, संगठित करने, मनोबल बढ़ाने, बैक सपोर्ट करने के लिए होगा। 

नेटवर्क से स्वेच्छापूर्वक जुड़े और अपने परिचितों को जोड़ें, केवल ऐसे लोग, जो कट्टर राष्ट्रवादी एवं हिन्दूवादी हों। आप स्थानीय स्तर पर सक्रिय हो, गतिविधि का समन्यव करें। आप, आपकी संस्था, संगठन, स्थानीय स्तर पर 3 से 5 किमी परिधि या कालोनी, वार्ड, सोसाइटी आदि (शहरी क्षेत्र) एवं पंचायत, कस्बा, विकास खंड आदि (ग्रामीण क्षेत्र) में करें। समय-समय पर हम आपसे सुझाव लेंगे / सुझाव देंगे। सहयोग देंगे / सहयोग लेंगे। बिना किसी व्यक्तिगत लालच में, केवल दो मुख्य लक्ष्य के लिए- (1)- अपने देश (जो 1947 के बटवारे में हमें मिला है) को बचाने और  (2)- आने वाली हिन्दू पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए।    
नेटवर्क सुविधाजनक, व्यवस्थित रूप से कार्य करें, इसके लिए हम विहिप या बजरंग दल की प्रखंड (Local Circle) स्तर तक नेटवर्क बना रहें है, जिससे हम सभी आपस मे जुड़ रहे हैं। सुविधाजनक रूप से जिले / शहर / प्रखंड / स्थानीय स्तर पर 3 से 5 किमी. परिधि (रेडियस) क्षेत्र में सक्रिय रहेगा, जो वहाँ की सूचना / जानकारी देते रहेंगे। 

नेटवर्क हेतु तैयारी- 
1- App बनेगा (जिलेवार सूचना, जानकारी इकट्ठा करने) 2- - समस्त गतिविधि के सुचारु संचालन, त्वरित संवाद (quick communication) के लिए कॉल सेंटर का संचालन 3- वेबसाइट  

प्रत्येक जिले में स्थानीय धर्मनिष्ठ साधु-संतों, गणमान्य हिन्दू के नेतृत्व में या संस्था / संगठन के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित (विशेष उद्देश्य को लेकर) गतिविधि / आयोजन का संचालन होगा। इसमें संबंधित जिले सनातन धर्म (हिंदुत्व से जुड़े लोगों)  मंदिरों के पुजारियों, कर्मकांडियों, ज्योतिर्विदों आदि का सहयोग लिया / दिया जाएगा। 

नेटवर्क के प्रमुख उद्देश्य (कार्यक्षेत्र) एवं संक्षिप्त में कार्ययोजना इस प्रकार है-
1- रोजगार-
मूल मंत्र- हिन्दू खाली (बेरोजगार) न रहे-
चौक, चौराहे, तिराहे, मोड़ पर कब्जा करे. गुमटी, ठीहा, अस्थाई दुकान लगाए

(A)- फल, सब्जी, जूस, सीजनल सामान की दुकान (ठेला, गुमटी) लगाएं
हर जिले में ग्रामीण व शहरी सब्जी-फल मंडी पर हिन्दू फिर से कब्जा करें (विस्तार से बताएंगे)
इसके लिए- जिले के ग्रामीण क्षेत्र में, खेत, गांव से आने वाला सब्जी-फल मंडी में हिन्दू व्यापारी को ही दें, जिले से बाहर, दूसरे राज्य से आने वाले ट्रक , गाड़ी का माल सीधे हिन्दू व्यापारी, दलाल, आढ़तियों को मिलें

(B)- ई-रिक्शा, मैजिक, विक्रम, ऑटो और लोडिंग गाड़ी दिलवाने में सहायता करना
सवारी व समान धुलाई की गाड़ी हिन्दुओ की बढ़ाना। सबको सवारी, सामान लाने-ले जाने आपस मे मोबाइल नम्बर देना (गाड़ी मालिक व स्थानीय हिन्दू के बीच). हिन्दू गाड़ी चलाने वालों को सहयोग दें या प्रमोट करना, उनसे बराबर संपर्क में रहना, जिससे   
धर्म नगरी व तीर्थ नगरी में (हरिद्वार, अयोध्या, प्रयाग, वाराणसी, उज्जैन, त्रंबकेष्वर, रामेश्वरम आदि देशभर के सभी शहर) के स्थानीय सम्मानित हिन्दुओं, तीर्थ-पुरोहित, पुजारी, कर्मकांडी, कथावाचक आदि के सहयोग से

(C) सर्विस सेक्टर पर पूरा कब्जा हिन्दुओ का-
टू, फोर व्हीलर गाड़ी के साथ सभी तकनीकि (Technical) क्षेत्र- इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर, निर्माण के मिस्त्री / मजदूर आदि से लेकर घर में काम करने वाली बाई तक.     

2- जनसंख्या-
विवाह हो-
लड़की की 21 तक
लड़के 23 तक
बच्चे हों (पिता की आयु)-
30 साल तक पहले 3 
35 साल तक 4 या अधिक बच्चे हों
हमारा विचार- परिवार नियोजन, नसबंदी धर्म विरुद्ध है, इसलिए इसका सभी हिन्दू पूर्ण बहिष्कार करें  

- फंडिंग-
प्रखंड (Local Circle) स्तर तक के नेटवर्क (स्थानीय स्तर पर 3 से 5 किमी. परिधि या रेडियस) क्षेत्र में सक्रिय रहेगा। इसका जिला / मंडल / प्रदेश समन्वयक के साथ केंद्रीय समन्वयक को दें. परस्पर एक-दूसरे और प्रदेश समन्वयक सूचना, जानकारी देने का मुख्य उद्देश्य तेज व प्रभावी संवाद (communication) स्थापित करना है, जिससे सबसे अच्छे निर्णय को लेते हुए उसे अमल किया जा सकते। इस सभी के लिए अपनी क्षमता (जो समय हो, तन धन से) सहायता करें-
प्रतिदिन 1/- या साल का 300/-
प्रतिदिन 2/- या साल का 500/-
प्रतिमाह- 300/- (प्रतिदिन 10/-)

उक्त फंडिंग (Funding) आर्थिक सहयोग या फण्ड का निर्माण इस प्रकार होगा-
1- स्वेच्छापूर्वक दान (जिसका पूरा हिसाब दानदाताओं के दिया जाएगा)  
2- बिना ब्याज 2 या अधिक साल के लिए लिखित रूप से निवेश द्वारा (रु वापस मिलेगा देने वाले को)
3- 5% वार्षिक ब्याज दर से 2 या अधिक साल के लिए निवेश / रु देकर  

No comments