आज 6 नवंबर का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल

 आज का राशिफल : 06 नवंबर शुक्रवार    

(धर्म नगरी / डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110
"प्रमादी" नाम विक्रम सम्वत-2077, शरद ऋतु, कार्तिक कृष्ण पक्ष, शुक्रवार (06 नवंबर) षष्ठी तिथि है। अभिजीत मुहूर्त प्रातःकाल 11.48 से 12.32 तक एवं राहुकाल (अशुभ) सुबह 10:58 से दोपहर 12:22 तक (काशी विश्वनाथ पंचांग के अनुसार प्रात: 10.47 से 12.10 तक) है। दिशाशूल पश्चिम को है, यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें। आज का राशिफल-  

मेष (Aries)- आर्थिक पक्ष प्रबल होगा यात्रा के योग हैं वाणी पर नियंत्रण रखें कारोबारी कामकाज मनोनुकूल लाभ देंगे। नौकरी में सुख-शांति बनी रहेगी। शारीरिक कष्ट संभव है। अनहोनी की आशंका रहेगी। आराम के साधन व समय पर्याप्त प्राप्त होंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। सेहत का विशेष ध्यान रखें।

वृष (Taurus)-  नौकरी में अनुकूलता एवं धन लाभ के योग हैं. सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। मान-सम्मान मिलेगा। नए कारोबारी अनुबंध हो सकते हैं। स्वास्थ्य में सुधार होगा, तथापि पुराना रोग उभर सकता है। दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। निवेश में विवेक से कार्य करें। नौकरी में नए कार्य कर पाएंगे। 

मिथुन (Gemini)- कोर्ट-कचहरी के कामों में सफलता प्राप्त होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय में सुधार एवं 
लाभदायक रहेगा। विवाह तय होने का योग है स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। नौकरी में कार्यभार बढ़ सकता है। लेन-देन में सावधानी रखें। थकान रहेगी।   

कर्क (Cancer)- व्यर्थ के तनाव एवं अवसाद से बचने का प्रयास करें। शिव जी के मंत्र का जाप करें किसी अपने ही व्यक्ति से अकारण विवाद हो सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। शारीरिक हानि व कष्ट संभव है। पुरानी व्याधि पर व्यय होगा। प्रतिस्पर्धा में वृद्धि होगी।  
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
सिंह (Leo)- शारीरिक समस्या हो सकती है। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूलता रहेगी। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। नौकरी में अधीनस्थ कार्य करने वालों का सहयोग प्राप्त होगा। शत्रुता बढ़ सकती है। वाणी में नियंत्रण आवश्यक है। कुंआरों के लिए वैवाहिक प्रस्ताव आ सकता है। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रमाद न करें।

कन्या (Virgo)- स्थायी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। कोई कारोबारी बड़ा सौदा बड़ा लाभ दे सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। परिवार के छोटे सदस्यों की अध्ययन संबंधी चिंता रह सकती है। दुष्टजनों से सावधान रहें। शेयर मार्केट से मनोनुकूल लाभ होगा। शीघ्रता न करें।

तुला (Libra)- लेखन व पठन-पाठन में समय व्यतीत हो सकता है। सफलता प्राप्त करेंगे। यात्रा मनोरंजक हो सकती है। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। शारीरिक कष्ट संभव है। चोट व रोग से बचें। आराम के साधनों पर खर्च होगा। किसी प्रतिभाशाली व्यक्ति का सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक (Scorpio)- किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद संभव है। क्लेश रहेगा। मन में दुविधा रहेगी। दूर से दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। पुराना रोग परेशानी का कारण रह सकता है। जल्दबाजी में निर्णय न लें। 
------------------------------------------------
ये भी पढ़ें-
अहोई अष्टमी : शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि, कथा, वर्जित कार्य (मातायें अपने पुत्र के लिए रखती हैं व्रत, करवा-चौथ के 4 दिन बाद और दीपावाली से 8 दिन पूर्व)
http://www.dharmnagari.com/2020/11/Ahoi-Astami-Muhurt-Puja-Vidhi-Varjit-Karya.html
------------------------------------------------
धनु (Sagittarius)- मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होगी। कोई बड़ा कार्य तथा लंबे प्रवास का मन बनेगा। दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत होगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। किसी भी विवाद में न पड़ें। प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय अनुकूल चलेगा। धनार्जन होगा। 

मकर (Capricorn)- आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। किसी भी कानूनी फेर में न पड़ें। वाणी पर संयम रखें। मस्तिष्क पीड़ा हो सकती है। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। निवेशादि लाभप्रद रहेंगे।

कुंभ (Aquarius)- अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभ देगी। शेयर मार्केट आदि में विवेक से निर्णय लें।

मीन (Pisces)- चिंता तथा तनाव रहेंगे। भावनाओं को वश में रखें। दिल की बात किसी को नहीं बतलाएं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। हाथ तंग रहेगा। किसी व्यक्ति से व्यर्थ में विवाद हो सकता है। बड़ों की सलाह लें। लाभ होगा। चोट व रोग से बचें।  
------------------------------------------------
ये भी पढ़ें-
कार्तिक में दीपदान : सूर्य, चन्द्रग्रहण के समय तुलादान के समान मिलता है पुण्य-
(कार्तिक मास के महत्व का उल्लेख स्कन्द, नारद एवं पद्म पुराण सहित अन्य प्राचीन ग्रंथों में है)
http://www.dharmnagari.com/2020/11/Kartik-Me-Deepdan-ka-Mahatv.html
------------------------------------------------  
अंक शास्त्र के अनुसार (शुक्रवार, 6 नवंबर) भविष्यफल- 

...Coloum being updated 

------------------------------------------------
Disclaimer : ज्योतिष एक दर्पण है, गणितीय गड़ना (mathematical calculations) है, ग्रह-नक्षत्रादि के अनुसार। यह आपके स्वभाव, मन, विचार, कर्म को आइना दिखता है, आपका मार्गदर्शन करता है, आपको सुझाव देता है
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com

 

No comments