आज 9 नवंबर (सोमवार) का राशिफल

आज का राशिफल 


(धर्म नगरी / 
डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110 
"प्रमादी" नाम विक्रम सम्वत-2077, शरद ऋतु, कार्तिक कृष्ण पक्ष, सोमवार (09 नवंबर) अष्टमी तिथि है। सूर्य तुला राशि में और चंद्रमा कर्क राशि में है। इसके बाद सिंह राशि में प्रवेश होगा। अभिजीत मुहूर्त प्रातःकाल 11.48 से 12.32 तक एवं राहु काल (अशुभ) सुबह 8:03 से 9:25 बजे तक रहेगा। दिशाशूल पूर्व दिशा में है। आज का राशिफल-

 
मेष (Aries)- दांपत्य जीवन सुखमय होगा। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। लंबी यात्रा के योग हैं. संतान की उन्नति होगी

वृष (Taurus)-
 
आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं। मन अज्ञात भय से ग्रसित रहेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें व्यर्थ की चिंता ना करें शिवजी को जल अर्पित करें

मिथुन (Gemini)-  
पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। शासन सत्ता से सहयोग मिलेगा। रचनात्मक प्रयासफलीभूत होंगे। किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव तथा वर्चस्व में वृद्धि होगी। यात्रा के योग हैं खान-पान का ध्यान रखें

कर्क (Cancer)- 
आर्थिक और व्यावसायिक पक्ष मजबूत होगा। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा। धन लाभ के योग हैं
। करियर में सफलता मिलेगी धार्मिक स्थान पर जाएंगे
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
सिंह (Leo)- 
किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव तथा वर्चस्व में वृद्धि होगी। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी, लेकिन सचेत रहें। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. सेहत में सुधार होगा. मानसिक चिंताएं दूर होंगी

कन्या (Virgo)- 
स्वास्थ्य का ध्यान रखें
 नौकरी में बदलाव ना करेंजीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। शिवजी को जल अर्पित करें

तुला (Libra)- 
नए काम का अवसर मिलेगा
 आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्र्वास में वृद्धि होगी। धन की स्थिति अच्छी रहेगी

वृश्चिक (Scorpio)- 
रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। उच्च अधिकारी का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा संपत्ति संबंधी समस्या हल एवं परिवार में संबंधों में सुधरेंगे 

धनु (Sagittarius)- यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी, लेकिन सचेत रहें। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा। विरोधी परास्त होंगे करियर में लाभ एवं यात्रा के योग बन रहे हैं

मकर (Capricorn)- 
उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। संबंधित अधिकारी का सहयोग मिलेगा। आपसी संबंधों में मधुरता आएगी। विवाद से बचाव करें चोट लग सकती है शिवजी को जल अर्पित करें

कुंभ (Aquarius)- 
 
जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक और आर्थिक प्रयास फलीभूत होंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी, लेकिन सचेत रहें। व्यस्तता रहेगी मानसिक चिंताएं दूर होंगी खान-पान पर विशेष रूप ध्यान रखें

मीन (Pisces)-  
स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। संतान के कारण चिंतित रहेंगे, लेकिन पारिवारिक सहयोग मिलेगा। आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। नौकरी में लाभ के योग हैं। धन की स्थिति में सुधार होगा। व्यवहार का ध्यान रखें
------------------------------------------------
ये भी पढ़ें-
कार्तिक में दीपदान : सूर्य, चन्द्रग्रहण के समय तुलादान के समान मिलता है पुण्य-
(कार्तिक मास के महत्व का उल्लेख स्कन्द, नारद एवं पद्म पुराण सहित अन्य प्राचीन ग्रंथों में है)
http://www.dharmnagari.com/2020/11/Kartik-Me-Deepdan-ka-Mahatv.html
------------------------------------------------  
अंक शास्त्र के अनुसार (सोमवार, 9 नवंबर) भविष्यफल- 

...Coloum being updated 

------------------------------------------------
Disclaimer : ज्योतिष एक दर्पण है, गणितीय गड़ना (mathematical calculations) है, ग्रह-नक्षत्रादि के अनुसार। यह आपके स्वभाव, मन, विचार, कर्म को आइना दिखता है, आपका मार्गदर्शन करता है, आपको सुझाव देता है
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com

 

No comments