आज 25 नवंबर का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल
आज 25 नवंबर (बुधवार) का राशिफल
विक्रम सम्वत-2077 "प्रमादी" हेमंत ऋतु, कार्तिक शुक्ल पक्ष, बुधवार (25 नवंबर) एकादशी तिथि। आज का राशिफल-
मेष (Aries)- आपके लिए आज का दिन शुभ रहेगा. व्यवसाय में आप धीमी परंतु स्थिर गति से आगे बढ़ेंगे. मेहनत से सफलता भी मिलने के आसार हैं. आज बुद्धि कुछ भ्रमित न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें. अपने स्वास्थ्य ध्यान रखें, धन की दशा में सुधार होगा, नौकरी में समस्या हो सकती है।
वृष (Taurus)- परिवार में आकस्मिक लाभ का योग है, आर्थिक समस्याएं दूर होगीं, लंबी यात्रा की संभावना है. व्यापार के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छे लाभ का योग है. नए सौदों अथवा विस्तार संबंधी चर्चा और कार्यक्रम में विलंब की संभावना है. अपने गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखें।
मिथुन (Gemini)- स्वास्थ्य में सुधार होगा, करियर में सफलता मिलेगी, संपत्ति लाभ के योग हैं. मित्र और बड़े-बुजुर्गों से आपको सहयोग मिलेगा, जिसके लिए उनका आभार व्यक्त करना बिल्कुल न भूलें. आज किसी से भी कटु वचन या कड़वी बात बोलने से बचें।
कर्क (Cancer)- आर्थिक पक्ष प्रबल होगा, करियर में परिवर्तन के योग हैं, विवाह तय हो सकता है. किसी बात को लेकर परेशानी आप पर हावी हो सकती है, परन्तु आपके साहस, हिम्मत से वह दूर भी हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें।
सिंह (Leo)- स्वास्थ्य के प्रति बहुत सावधान रहें। धन को लेकर श्रेष्ठ प्रबंधन (मैनेजमेंट) करें, काम का दबाव रहेगा. कारोबार के विस्तार या किसी नए उद्यम की शुरुआत करने की योजना बना सकते हैं, पर इसके ठोस क्रियान्वयन में समय लग सकता है. कानूनी मामलों से दूर रहें।
कन्या (Virgo)- परिवार में खुशहाली आएगी, रुका काम पूरा होगा, सेहत का ध्यान रखें. धर्म के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छे लाभ का योग है. निजी संबंधों में सुधार के योग हैं. अनावश्यक व्यय को नियंत्रित करें। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है, जिसे लेकर सतर्क रहें।
------------------------------------------------
ये भी पढ़ें-
#देवउठनी_एकादशी आज : राशि अनुसार करें ये उपाय
☟
http://www.dharmnagari.com/2020/11/Devotthan-Ekadashi-Rashi-Anusar-kare-ye-karya.html
------------------------------------------------
वृश्चिक (Scorpio)- छोटी यात्रा के योग हैं, परिवार की समस्या में सुधार होगा, धन आसानी से मिलेगा. व्यवसाय और नौकरी में लाभ और वरिष्ठ अधिकारी एवं सहकर्मियों का सहयोग मिलता रहेगा. आपके लिए आर्थिक लाभ का दिन रहेगा. आज कोई जोखिम लेने।
धनु (Sagittarius)- करियर में कुछ परिवर्तन होगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, हरे फल का दान करें. कार्यक्षेत्र के लिहाज से आज का दिन विशेष फलदायक रहेगा. नौकरी में भी किसी नए अवसर या कार्यस्थल में पदोन्नति मिलने के योग हैं। मादक पदार्थों (नशें) से आज बचें।
मकर (Capricorn)- जीवन साथी से सहयोग मिलेगा, माता-पिता का स्वास्थ्य बेहतर होगा, यात्रा के योग बन रहे हैं. आपके साथ संपर्क व संचार पर अधिक बल देंगे. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।
कुंभ (Aquarius)- परिवार में शुभ कार्य होंगे, धन लाभ के योग हैं, संयम से काम लें. आपका दिन अनुकूल रहेगा। व्यापार में नए एवं लाभदायी प्रस्ताव भी मिलेंगे. सुख-समृद्धि बढ़ेगी। आज कामकाज के भार से खुद को दबाए न रखें।
मीन (Pisces)- धन, सम्मान, उपहार की प्राप्ति होगी, संतान की उन्नति होगी, रुका काम पूरा होगा। व्यावसायिक, आर्थिक रूप से अति शुभ सिद्ध होगा. आज पूर्वार्ध का समय आपके लिए थोड़ा खर्चीला होगा। आंख बंदकर आज किसी पर विश्वास न करें।
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है. विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
Post a Comment