आज 29 नवंबर का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल

आज 29 नवंबर (रविवार) का राशिफल  


(धर्म नगरी / 
DN News ) वाट्सएप- 6261868110 

विक्रम सम्वत-2077 "प्रमादी" हेमंत ऋतु, कार्तिक शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा प्रारम्भ (दिन में 12.50 बजे से) एवं चतुर्दशी समाप्त (दिन में 12.49 बजे से), रविवार 29 नवंबर। व्रत की पूर्णिमा आज है, जबकि स्नान दान वाली पूर्णिमा कल (सोमवार) है श्री सत्यनारायण व्रत आदि शुभकारी हैअभिजीत मुहूर्त सुबह 11:44 बजे से 12:26 अपरह्ण तक, राहूकाल सायंकल 3:59 बजे से 5:17 तक रहेगा। 
चौघड़िया विचार-
दिन का चौघड़िया-
1- उद्वेग    2 - चर
3- लाभ      4  - अमृत
5- काल      6 - शुभ
7- रोग        8 - उद्वेग
रात्रि का चौघड़िया-
1- शुभ       2 - अमृत
3- चर       4 - रोग
5- काल     6 - लाभ
7- उद्वेग  8- शुभ
विशेष- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

आज का राशिफल-  
मेष (Aries)- आज का दिन आपके लिए अपेक्षानुसार तो नही, संतोषजनक रहेगा। प्रातःकाल से ही किसी से पुराने विवाद के कारण मन विचलित रहेगा फिर भी विवेक शक्ति आज जागृत रहने पर किसी भी बात को अधिक तूल नही देंगे। कार्य क्षेत्र पर छोटी मोटी समस्याएं बनी रहेंगी, फिर भी आवश्यकता अनुसार धन की आय हो जायेगी। नौकरी पेशा जातक आज अतिरिक्त आय बनाने के चक्कर मे कुछ न कुछ युक्ति लगाते रहेंगे, जिसमें आंशिक रूप से ही सफलता मिल सकेगी। महिलाये घरेलू कार्यो के साथ ही आध्यात्म में भी मगन रहेंगी। दूर रहने वाले स्वयजनो से शुभ समाचार मिलेंगे महिलाओ को जलन भी रहेगी।

वृष (Taurus)- 
 परिस्थितियां आज के दिन आपके अनुकूल रहेंगी। दिन के आरंभ में कुछ कार्यो को लेकर दुविधा होगी लेकिन शीघ्र ही किसी अनुभवी का मार्गदर्शन मिलने से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। शेयर अथवा अन्य जोखिम वाले कार्यो से अकस्मात लाभ होने की सम्भावना है। भागीदारी के कार्य से भी आशाजनक प्रगति होगी। नौकरी अथवा व्यवसाय से जुड़ी महिलाओ में आज अन्य लोगो के प्रति हीन भावना रहेगी जिससे प्रेम सम्बन्धो में खटास आएगी। संध्या का समय मनोकामना पूर्ति वाला रहेगा परन्तु थकान अधिक रहने से उत्साहीनता दिखायेंगे। पारिवारिक वातावरण आपके व्यवहार पर निर्भर रहेगा। लंबी यात्रा की योजना बनेगी। 

मिथुन (Gemini)- 
उपेक्षापूर्ण दिनचर्या से स्वास्थ्य के साथ धन की हानि भी हो सकती है, इसलिए आज गंभीर रहें, लापरवाह नहीं। आज किसी भी कार्य को करने से पहले उसपर निर्णय बहुत गंभीरता से लें। किसी मित्र परिचित के दुख में सहभागी भी बनेंगे सार्वजनिक जीवन ज्यादा व्यस्त रहेगा जिससे स्वयं के कार्य अधूरे रह सकते है। नौकरी वाले लोग अपनी जीवन शैली से असंतुष्ट रहेंगे वही व्यवसायी वर्ग भी आज कारोबारी उठापटक से ऊबन अनुभव करेंगे धन लाभ के लिए किसी की मान गुहार करनी पड़ेगी। महिलाये बीमार व्यक्ति की तीमारदारी के साथ ही परिवार में बिखरे माहौल को समेटने में व्यस्त रहेंगी। 

कर्क (Cancer)- 
 आर्थिक उलझनों से भरा आज का दिन आपके लिये हो सकता है, फिर भी आज जिस व्यक्ति से कोई आशा नही रखेंगे वह भी आपके लिए किसी ना किसी प्रकार से सहायक बनेगा आज आप अपने उदासीन व्यवहार से बने बनाए लाभ के अवसर हाथ से निकाल देंगे बाद में इसकी ग्लानि भी होगी। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति हेतु धन को लेकर आज ज्यादा चिंतित रहेंगे आपकी परेशानी का हल शीघ्र ही निकल भी जाएगा महिलाये आर्थिक मामलों में मददगार रहेंगी। महिला मित्र भी आवश्यकता पड़ने पर सहायता के लिए स्वयं आगे आएंगी। परिवारक सदस्यों का महत्त्व जानेंगे। सेहत ठीक रहेगी लेकिन फिर भी आलस्य करेंगे।
------------------------------------------------ 
 इसे भी पढ़ें-
#LunarEclipse : चंद्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव
दीप दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न, तो तिल स्नान से शनि दोषों का शमन
http://www.dharmnagari.com/2020/11/Chadra-GrahanLunar-Eclipse-30-November-Monday-ko-Kare-Upay.html
------------------------------------------------
सिंह (Leo)- 
आज का दिन आपकी आशाओ पर पूरी तरह खरा उतरेगा। व्यवसायी वर्ग आज खुल कर निर्णय ले सकेंगे। आज दुसरो के भरोसे कार्य ना छोड़े अन्यथा अधूरे रह सकते है स्वयं के बल पर लिए निर्णयों में जरूर सफलता मिलेगी। आर्थिक रूप से भी आज का दिन लाभदायक रहेगा। एक से अधिक स्त्रोत्रों से धन की आमद होगी। उधारी के व्यवहारों में कमी आने के साथ ही आज धन कोष में वृद्धि भी कर पाएंगे। परिवार में अविवाहितों के लिए योग्य रिश्ते आएंगे। घरेलू जीवन सुखदायक रहेगा। महिलाये घर मे अपनी चलाएंगी फिर भी सभी कार्य स्वयं के बल पर ही पूर्ण कर लेंगी।

कन्या (Virgo)- आज का दिन बन रहे योग आपके लिए भाग्योन्नति कारक है। पिछली गलतियों से सीख लेकर ही आज नए कार्य आरंभ करेंगे। मध्यान तक का समय व्यवसाय के लिए उदासीन रहेगा इसके बाद कार्यो में व्यवस्तता बढ़ेगी। आर्थिक लाभ आज आवश्यकता से अधिक ही होगा। कार्य क्षेत्र पर आज नई मशीनरी अथवा अन्य उपकरण की खरीद हो सकती है। घर मे भी आज धन धान्य की वृद्धि होगी इन सब पर खर्च भी अधिक रहेगा लेकिन आय संतुलित होने से निश्चिन्त रहेंगे। पारिवारिक माहौल प्रसन्नता दायक रहेगा लेकिन अपने अकड़ू व्यवहार से स्वयं अपना हास्य करवाएंगे।

तुला (Libra)- अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत सजग रहें, अन्यथा इसके परिणाम आगे गंभीर भी हो सकते है। प्रातः काल से ही शरीर मे स्फूर्ति की कमी अनुभव होगी जिसके चलते दैनिक कार्य भी विलम्ब से पूर्ण होंगे। काम-धंधे की गति भी मध्यान तक सुस्त रहेगी संध्या के समय धन लाभ की संभावना बन रही है परन्तु आपके अड़ियल व्यवहार के कारण बने बनाये सौदे बिगड़ भी सकते है। घर मे किसी ना किसी के बीमार रहने से अतिरिक्त भाग-दौड़ करनी पड़ेगी दवाइयों पर भी खर्च होगा। लघु यात्रा के प्रसंग भी उपस्थित होंगे यथा संभव टालने का प्रयास करें। गहरे जल एवं ऊँचाई वाले स्थानों पर जाने से बचें

वृश्चिक (Scorpio)- आज लगभग प्रत्येक कार्यो में सफलता प्राप्ति के योग हैं। आर्थिक रूप से आज का दिन संतोषजनक रहेगा। व्यवसायियों को धन की प्राप्ति रुक रुक कर होती रहेगी वाणी की मिठास लाभ दिलाने में सहायक बनेगी। नौकरी वाले लोगो को किसी सहकर्मी का कार्य भी करना पड़ेगा इससे थोड़ी असुविधा तो बनेगी लेकिन लाभ भी मिलेगा। महिलाये आज वैसे तो प्रसन्न ही रहेंगी परन्तु इच्छा पूर्ति ना होने पर चुभने वाली बातें बोलकर घर का माहौल खराब करेंगी। सेहत सामान्य रहेगी। 
------------------------------------------------ 
 इसे भी पढ़ें-
#Lunar Eclipse : चंद्र ग्रहण 30 नवंबर, सोमवार को सूतक काल नहीं
(मिथुन, कन्या व धनु पर चंद्र ग्रहण का सर्वाधिक प्रभाव) 
http://www.dharmnagari.com/2020/11/Chandra-Lunar-Eclipse-30-November-Monday-ko.html
------------------------------------------------
धनु (Sagittarius)- आज आपको अनुकूल परिणाम  प्राप्ति होगी, परन्तु इसके लिए शारीरिक एवं बौद्धिक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। बैठे-बिठाए सुझाव देने वाले भी आज अधिक मिलेंगे, जिनको अनदेखा कर अपनी बुद्धि का उपयोग करें परिश्रम का उचित फल अवश्य मिलेगा। नौकरी वाले लोगो को भाग-दौड़ अधिक रहेगी अधिकारी वर्ग आपके निर्णयों से सहमत रहेंगे आज अधिकारियों से अपना काम निकालने के लिए भी दिन उपयुक्त है। धन लाभ जिस समय उम्मीद नही होगी तब अकस्मात होगा। महिलाये परिवार के लिए सहयोगी रहेंगी सेहत थोड़ी शिथिल होने पर भी कार्य समय पर पूर्ण कर लेंगी।

मकर (Capricorn)-  आपके विचार तो आपके उच्च रहेंगे, परन्तु कर्म इसके अनुरूप न होने से अन्य लोगो की तुलना में स्वयं को पिछड़ा अनुभव करेंगे। अपनी पुरानी गलतियों की समीक्षा कर पश्चाताप भी करेंगे। महिलाये भी अपने मन मे ही खोई रहेंगी कार्य के बीच मे टोका-टोकी करने से झगड़ भी पड़ेंगी। आपको सहयोग करने वालो की कमी नही रहेगी, परन्तु अहम की भावना के चलते किसी का सहयोग लेना नही चाहेंगे। कार्य व्यवसाय में परिश्रम के बाद ही संतोष जनक स्थिति प्राप्त कर पाएंगे। धन लाभ आंशिक मात्रा में परन्तु आवश्यकता के समय हो जायेगा। 

कुंभ (Aquarius)- आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहेगा। दिन भर किसी ना किसी कारण से मन बेचैन रहेगा। परिवार में भी सदस्यों के बीच मनमुटाव रहेगा स्त्री वर्ग से कलह होगी। महिलाओ का गुस्सैल एवं जवाबदेने का व्यवहार माहौल को ज्यादा खराब करेगा। आज मौन साधन कलह से बचने का उत्तम उपाय है। कार्य व्यवसाय से भी आज ज्यादा उम्मीद ना करें धन लाभ बहुत इंतजार के बाद होगा जोकि खर्चो के हिसाब से नाकाफी रहेगा। सेहत भी आज डांवाडोल ही रहेगी थकान एवं शारीरिक शिथिलता कार्यो में बाधा डालेगी। सरकार विरोधी अनैतिक कार्यो से दूर रहें मान भंग की संभावना है।

मीन (Pisces)- 
 आकस्मिक लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं। विरोधीयो की भी आपके आगे दाल नही गलेगी। नौकरी-पेशा जातको के साथ ही आज व्यवसायियों को भी आवश्यकता पड़ने पर महिलाओ की विशेष मदद मिलेगी। बुजुर्ग का सहयोग मिलने से संतानो की तरफ से निश्चिन्त रहेंगे। कार्य व्यवसाय के साथ ही आज रिश्तेदारी के व्यवहार निभाने के चक्कर मे अधिक दौड़-धूप करनी पड़ेगी। खर्च भी बजट से अधिक करने पड़ेंगे परन्तु आय भी होने से ज्यादा अखरेंगे नही। धार्मिक कार्यो में रुचि होने पर भी व्यस्तता के चलते अधिक समय नही दे पाएंगे धार्मिक अनुष्ठानों भाग लेने अथवा देव-दर्शन के योग है।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------

No comments