#BiharElections : अंतिम व तीसरे चरण का मतदान जारी

वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं : PM मोदी
- 78 सीटों पर 1,204 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय आज के मतदान से  


(धर्म नगरी / डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110

बिहार में आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहा हैं. जिसमे कुल 1204 उम्मीदवार है
। आज 78 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा है, जहां से JDU सांसद बैद्यनाथ महतों की मौत हो गई थी। 

आज के तीसरे और अंतिम चरण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावा वर्तमान सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा, महेश्वर हजारी, नरेंद्र नारायण यादव, खुर्शीद अहमद, प्रमोद कुमार, सुरेश शर्मा लक्ष्मेश्वर राय, विजेंद्र प्रसाद यादव, बीमा भारती, कृष्ण कुमार ऋषि और रमेश ऋषिदेव की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।

15 जिले, 78 विधानसभा क्षेत्र- 
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे। आखिरी चरण में 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी चरण में सिमरी बख्तियारपुर और मधेपुरा सीट पर भी मतदान होना है। सिमरी बख्तियारपुर से विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और मधेपुरा से जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में महागठबंधन के कई कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। 
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मतदाताओं ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए कहा है। 

वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं : मोदी 
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- 'बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।'

विकास और सुशासन के लिए करें मतदान : अमित शाह 
गृह मंत्री अमित शाह ने खासतौर से युवाओं से बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए मतदान करने की अपील की है। शाह ने लिखा, 'बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हू्ं कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।'

नए बिहार के लिए मतदान करें: तेजस्वी
तेजस्वी ने नए बिहार के निर्माण के लिए मतदाताओ से अपने मतदान का प्रयोग करने को कहा। राजद नेता ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है। बदलाव उफान पर है। सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन, चैन, कायम करने एवं व्यवस्था परिर्वतन और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।'
------------------------------------------------
संबधित समाचार-
#BiharElections : 94 सीटों पर 1,463 प्रत्याशियों के भाग्‍य के निर्णय को लेकर...
(दूसरे चरण का मतदान)
http://www.dharmnagari.com/2020/11/Bihar-Election-2020-Second-Phase-3-October.html
------------------------------------------------
ईडी से बचने PM मोदी का नाम नहीं लेते तेजस्वी: पप्पू यादव 
पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव हमला करते हुए कहा है कि वे ईडी से बचने के लिए कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लेते हैं। तेजस्वी सिर्फ नीतीश का ही नाम लेते रहते हैं। यह भाजपा की पटकथा है।

बिहार की प्रगति के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करें : जेपी नड्डा 
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'आज, बिहार में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।'

शरद यादव की बेटी ने डाला वोट
लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के मुखिया शरद यादव की बेटी शुभाषिनी राज राव ने मधेपुरा में अपना वोट डाला। वह बिहारीगंज से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। 

लालू-नीतीश से मिले मुक्ति: पुष्पम प्रिया
दरभंगा में वोट डालने के बाद पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि हमें आगे बढ़ने का हक है। हम आगे तभी बढ़ पाएंगे जब लालू जी और नीतीश जी से मुक्ति मिलेगी। इसी सोच के साथ मैंने वोट किया है।
----------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com






 


No comments