बिहार चुनाव परिणाम LIVE : 4.10 करोड़ में 2.56 करोड़ वोटों की गिनती पूरी, NDA 128 पर आगे

गजबे बिहार, घंटेभर में दो सरकार
- 20 साल बाद BJP बिग ब्रदर" नीतीश का रुतबा कमजोर !


(धर्म नगरी / डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110
बिहार की राजनीति का भविष्य आज तय होगा। राज्य में वोटों की गिनती के लिए 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। बिहार के रुझानों में NDA बहुमत के पार हुआ, लेकिन BJP और RJD की सीटों का अंतर कम हो गया। हलांकि, शाम 5:50 बजे तक के परिणाम/रुझान के अनुसार कुल 243 सीटों में नितीश+ को 123, तेजस्वी+ को 111 एवं अन्य को 9 सीटें  थी. जबकि, इससे पहले शाम 5 बजे तक 4.10 करोड़ वोटों में 2.56 करोड़ अर्थात लगभग 62% वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। दोपहर 4 बजे तक NDA 133 सीटों पर आगे था, लेकिन शाम 5 बजते-बजते वह घटकर 123 सीटों पर आ गया। राजद भी दावा करता रहा, कि बिहार ने बदलाव कर दिया है और महागठबंधन की सरकार बनना तय है।

बिहार विधानसभा चुनाव में अधिकांश एक्जिट पोल में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को जीत हासिल होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया। नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं। आज हो रहे मतगणना में स्पपष्ट हो जाएगा, कि "अबकि बार, किसका बिहार" होगा, कौन बाजी मारेगा ?

गजबे बिहार, घंटेभर में दो सरकार-
इससे पहले, मंगलवार सुबह जब रुझान आना शुरू हुए तो तेजस्वी यादव का महागठबंधन आगे बना हुआ था। सुबह 9 बजे तक वह इतनी बढ़त हासिल कर चुका था कि सरकार आसानी से बन जाए, लेकिन एक घंटे बाद तस्वीर बदल गई और नीतीश कुमार ने बाजी पलट दी। NDA 120 सीटों के करीब पहुंचता दिखा और अगले आधे घंटे में उसने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा छू लिया। भाजपा भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। भाजपा का पूरा कैम्पेन प्रधानमंत्री मोदी के भरोसे था। इस बार प्रचार से अमित शाह नदारद थे। सिर्फ भास्कर का एग्जिट पोल सही साबित होता दिख रहा है, जिसमें हमने बताया था कि NDA को 120 से 127 सीटें मिल सकती हैं।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
बिहार में 20 साल बाद भाजपा "बिग ब्रदर" 
नीतीश का रुतबा कमजोर और कद घटना तय
बिहार चुनाव के नतीजे आ-जा रहे हैं। NDA तीसरी बार सरकार बनाती दिख रही है। पर इस बार नीतीश कुमार का कद कमजोर हो रहा है। भाजपा को राज्य में 2015 से भी ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं। अभी के मुताबिक, भाजपा 70 से 80 सीटों के बीच रह सकती है। 2015 में उसे 53 सीटें मिली थीं। जदयू को करीब 20 से 25 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। उसे 45 से 50 सीटें मिल सकती हैं।
------------------------------------------------
ये भी पढ़ें-
Bihar Election Result 2020 LIVE: रुझानो में NDA को बहुमत
(नीतीश का "ट्रंप कार्ड" काम आया- अतिपिछड़ा और महिला वोटरों ने पलटी बाजी)
http://www.dharmnagari.com/2020/11/Bihar-Election-Result-NDA-is-Leading-in-Treand.html
------------------------------------------------
20 साल में 4 बार भाजपा के समर्थन से-
नीतीश CM बने, लेकिन भाजपा को छोटा भाई ही माना
2000: नीतीश कुमार भाजपा के समर्थन से पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने, पर सिर्फ 7 दिन पद पर रह सके।
2005: 13वीं विधानसभा के लिए चुनाव हुए। NDA को 92 सीटें मिलीं। भाजपा को 37 और जेडीयू को 55 सीटें मिलीं। किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला तो राष्ट्रपति शासन लगा।
2005: छह महीने बाद ही राज्य में फिर चुनाव हुए। NDA को 143 सीटें मिलीं। जदयू के 88 और भाजपा के 55 विधायक जीतकर आए। नीतीश मुख्यमंत्री बने।
2010: NDA को 243 में से 206 सीटों पर प्रचंड जीत मिली। इस बार जदयू को 115 और भाजपा को 91 सीटें मिलीं। नीतीश का रुतबा और कद दोनों बढ़ा। यहीं से जदयू राज्य में खुद को भाजपा का बड़ा भाई बताने लगी। इसी का असर हुआ कि 2014 आम चुनाव से ठीक पहले जदयू मोदी की वजह से NDA से अलग हो गई।
2015: जदयू और भाजपा ने अलग-अलग चुनाव लड़ा। इसमें जदयू-राजद-कांग्रेस के महागठबंधन को 126 सीटें मिलीं। इसमें जदयू की 71 और राजद की 80 सीटें थीं। भाजपा को 53 सीटें मिलीं थीं। पर महागठबंधन महज तीन साल में टूट गया।
2020: इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू के बीच 50-50 फार्मूला अप्लाई हुआ। इसके बावजूद जदयू 122 सीटों पर और भाजपा 121 सीटों पर लड़ी। इसमें इनके छोटे सहयोगी भी शामिल रहे। इससे पहले हर चुनाव में जदयू खुद को भाजपा का बड़ा भाई बताकर ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ती रही थी।

रुझानों से जुड़े अपडेट्स-
5:40 - BJP व JDU की सीटों  अंतर और कम हुआ
5:00 PM: NDA 123 और महागठबंधन 111 सीटों पर आगे। भाजपा 73, जदयू 39, राजद 70, कांग्रेस 219, लेफ्ट 18 सीटों पर आगे। 2.56 करोड़ वोटों की गिनती पूरी।
4:00 PM: NDA 133 और महागठबंधन 99 सीटों पर आगे। भाजपा 77, जदयू 48, राजद 63, कांग्रेस 20, लेफ्ट 16 सीटों पर आगे।
3:00 PM: NDA 128 और महागठबंधन 105 सीटों पर आगे। भाजपा 73, जदयू 49, राजद 66, कांग्रेस 21, लेफ्ट 18 सीटों पर आगे।
2:00 PM: NDA 134 और महागठबंधन 98। भाजपा 76, जदयू 52, राजद 61, कांग्रेस 18, लेफ्ट 19 सीटों पर आगे।
1.00 PM: NDA 127 और महागठबंधन 105 सीटों पर आगे है।
12.30 PM: NDA 129 और महागठबंधन 103 सीटों पर बढ़त लेते हुए।
12.00 PM: NDA 129 और महागठबंधन 100 सीटों पर आ गया।
11.30 AM: NDA 131 और महागठबंधन 101 सीटों पर लीड करता दिखा।
11 AM: NDA 130 और महागठबंधन 97 पर आ गया।
10.30 AM: NDA 125 पर पहुंच गया और महागठबंधन 109 पर आ गया।
10 AM: NDA बढ़कर 119 पर था और महागठबंधन घटकर 114 पर आ गया।
9.00 AM: महागठबंधन 120 सीटों पर आगे था, NDA को 90+ सीटों पर बढ़त थी।
8.30 AM: रुझानों में महागठबंधन 60+ और NDA 40+ पर था।
----------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com



No comments