Bihar Election Result 2020 LIVE: रुझानो में NDA को बहुमत

नीतीश का "ट्रंप कार्ड" काम आया-
अतिपिछड़ा और महिला वोटरों ने पलटी बाजी

(धर्म नगरी / डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110
बिहार विधान सभा चुनाव में अब गेम बिल्कुल पलटा हुआ दिख रहा हैपहले महागठबंधन आगे था. लेकिन अब एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. 1.30 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है।

अतिपिछड़ा और महिला वोटरों ने पलटी बाजी-
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम से एनडीए (NDA) उत्साहित है. आरंभिक चार घंटे के रुझानों से स्पष्ट लगने लगा,  कि NDA राज्य में सरकार एकबार फिर से बनाने जा रही है. हलांकि, महागठबंधन भी कड़ी टक्कर दे रहा है. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार का ट्रंप कार्ड अतिपिछड़ा और महिला वोटर्स ने महागठबंधन का खेल बिगाड़ दिया. नीतीश की शराबंदी का असर चुनाव के रुझानों में साफ दिख रहा है. नीतीश कुमार के खिलाफ एंटीइनकम्बेंसी भी नजर आ रही है, लेकिन या नाकाफी नहीं है. बेरोजगार युवाओं से उलट अतिपिछड़ा और महिला वोटर्स ने एनडीए को वोट दिया है

महिला वोटर्स नीतीश के लिए बने निर्णायक-
तकरीबन सभी एग्जिट पोल में युवा वोटर्स की पहली पसंद तेजस्वी यादव और महागठबंधन के उम्मीदवार नजर आ रहे थे. 18 से 38 साल के ज्यादातर युवकों ने तेजस्वी पर भरोसा जताया था. हालांकि तथाकथित 'जंगलराज' का भय बुजुर्गों और पिछड़ी जातियों में साफ देखा गया. सर्वे के मुताबिक महागठबंधन ने युवाओं में अहम बढ़त बनाई है
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
कैसे बिहार के नेता बन उभरे तेजस्वी यादव ?
बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों की फाइनल तस्वीर तो अभी सामने आनी बाकी है, लेकिन रुझानों में एक बात साफ दिख रहा है कि लालू प्रसाद यादव  के बेटे तेजस्वी यादव  एक नायक के तौर पर उभरे हैं. सीएम नीतीश कुमार के बड़े कद को चुनौती देकर वह बिहार के बड़े नेता बन गए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरह से उन्हें डेड मान लिया गया था, उस झटके से आगे निकले और सूबे की सियासी आसमान पर छा गए. वह भी तब जब चुनावी साल शुरू होते ही सीएम नीतीश कुमार ने सियासत की पिच बनानी शुरू कर दी थी और विरोधियों को खेल के लिए आमंत्रित करने में लग गए थे, लेकिन तेजस्वी ने इस सियासी पिच पर अपने बाउंसर डाले और सीएम नीतीश सहित पूरे एनडीए कुनबे को उन्हीं के अनुसार गेम को आगे बढ़ाना पड़ा


सेट की सियासी पिच-

बिहार की राजनीति के जानकार पत्रकारों के अनुसार, जनवरी में सीएम नीतीश की जल जीवन हरियाली मिशन यात्रा और मानव श्रृंखला का आयोजन इसी सियासी खेल का आगाज था. इससे पहले बीजेपी-जेडीयू के बीच तनाव के तमाम कयासों के बीत बीजेपी नेता अमित शाह को स्पष्ट करना पड़ा, कि बिहार की चुनावी लड़ाई नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ी जाएगी. स्पष्ट  है ये बीजेपी की ये घोषणा नीतीश कुमार का बड़ा सिक्सर था, लेकिन तेजस्वी ने बिहारी जनमानस को समझ बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और उसे ही आगे बढ़ाते रहे. इसके बाद तो एनडीए को भी मजबूरी में ही सही इसी पिच पर आगे बढ़ना पड़ा।
------------------------------------------------
ये भी पढ़ें-
#BiharElections : NDA बहुमत से नीचे, त्रिशंकू जैसी स्थिति बनेगी या...
(गलत हो रही हैं exit polls के अधिकांश परिणाम)
http://www.dharmnagari.com/2020/11/biharelections-nda.html
------------------------------------------------
केवल कोरोना के कारण हार रहे हैं हम : जेडीयू नेता त्यागी 
बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर अब तक आए रुझानों में नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ रही NDA और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मैदान में उतरे महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. हालांकि, जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी इन रुझानों से निराश दिख रहे हैं. समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने साफ कहा, कि हम (NDA) केवल कोविड-19 के कारण हार रहे हैं

केसी त्यागी ने कहा, 'एक साल पहले आरजेडी लोकसभा चुनावों में एक सीट नहीं जीत पाई थी. लोकसभा के नतीजों के हिसाब से देखें तो जेडीयू और उसके गठबंधन दलों को 200 से अधिक सीटें जीतनी चाहिए थीं. इस एक साल में ब्रांड नीतीश न तो जरा भी फीका पड़ा है और न ब्रांड आरजेडी में कोई चमक आई है. हम इस बार बस कोरोनावायरस के दुष्परिणामों के कारण हार रहे हैं
'
त्‍यागी ने कहा कि इस बार अगर हमारी हार हो रही है तो वह प्राकृतिक आपदा के चलते हो रही है. इस बार के चुनाव में न तो ब्रांड नीतीश कहीं गायब हुआ है और न ही तेजस्वी यादव कोई बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं
----------------------------
आवश्यकता है-
"धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की तुरंत आवश्यकता है. प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com

No comments