भारती सिंह को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया, कुछ देर बाद कोर्ट में पेशी

10 साल में कॉमेडी क्वीन बनी भारती ने कभी भूखे पेट बीते थे रात


(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप- 6261868110) 
मनोरंजन की दुनिया, बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर हलचल बनी हुई हैनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गांजा लेने के जुर्म में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह  के पति और राइटर हर्ष लिम्बचिया भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।   

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के अनुसार, आज (22 नवंबर) भारती सिंह की कोर्ट में पेशी होनी है उल्लेखनीय है, शनिवार (21 नवंबर) को एनसीबी ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित तीन घरों में छापेमारी की कार्रवाई की, जहां से जांच एजेंसी को नशीले पदार्थ भी मिले। इस जोड़ी ने एनसीबी के अधिकारियों संग पूछताछ में ड्रग्स की बात को स्वीकार किया है कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपनी परफॉर्मेंस और जोक्स से न जाने कितने चेहरों पर मुस्कान बिखेरती आई हैं, लेकिन अधिकांश लोग इससे अनभिज्ञ हैं, कि भारती ने अपनी स्वयं के जीवन में कितना संघर्ष किया है। 


अमृतसर पंजाब की रहने वाली भारती का जन्म 3 जुलाई 1984 को हुआ.  वह उनके पिता नेपाली थे और मां पंजाबी, भारती सिंह एक ऐसी कॉमेडिन हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, बचपन से दर्द और आंखों में आंसू लेकर बड़ी हुई। एक गरीब घर में जन्मी भारती अपने परिवार में सबसे छोटी हैं
 भारती ने कई शोज में बताया, कि जब वो अपनी मां के पेट में थीं, तो गरीबी के चलते उनकी मां उन्हें गर्भ में ही खत्म कर देना चाहती थीं भारती की मां ने पेट में ही उन्हें मारने के लिए की कोशिश भी  की। फिर भी भारती स्वस्थ रूप से जन्मीं। भारती के अनुसार, उनके जन्म के बाद उनकी मां ने बहुत प्यार से उनका पालन-पोषण किया। 

जब भारती केवल दो साल की थीं, तब उनके पिता का देहांत हो गया। भारती के पिता अपने पीछे तीन बच्चों और अपनी पत्नी को छोड़ गए थे. भारती की मां एक फैक्ट्री में काम कर अपने तीनों बच्चों को पाला करती थीं। भारती के अनुसार, आज जब उनकी मां उन्हें इस बारे में बताती हैं तो उनकी आंखें नम हो जाती हैं कि जिस लड़की ने हमें दुनिया दिखाई और हमारे लिए सब किया मैं उसके लिए ऐसा करना चाहती थी  
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
----------------------------
--------------------
भारती के अनुसार, उनके पिता के जाने के बाद कई बार लोग उनके घर पर आकर उधार दिए पैसों के लिए उनकी मां को गालियां दिया करते थे जिसका उन्हें बहुत दुख होता था।  कॉमेडियन ने ऐसे भी दिन देखे हैं, जब उन्हें भूखे पेट सोना पड़ा था इसके साथ ही सिलाई मशीन से उन्हें अब डर लगता है. भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मेरी मां फैक्ट्री में काम किया करती थीं और बचा हुआ काम घर में आकर करती थीं. घर में दिन रात मशीन की आवाज सुनते हुए मेरा बचपन गुजरा है जब भी मैं सड़क पर ऐसी आवाजें सुनती हूं तो आज भी मुझे वो परेशान करती हैं"
 
रुपयों की तंगी के चलते भारती ने एक्टिंग लाइन को चुना उनके परिवार में पैसों की दिक्कत चल रही थी इसके लिए उन्होंने अमृतसर छोड़ मुंबई आने का फैसला किया उनके रिश्तेदारों को उनपर शक था. जब लोग भारती को स्टेज पर कॉमेडी करते देखते थे तो उनका मजाक उड़ाते थे अब वही लोग उनसे अपने बच्चों के लिए गाइडेंस मांगते हैं। भारती के जीवन में "द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज" एक मील का पत्थर साबित हुआ इस शो से भारती को कॉमेडियन के तौर पहचान मिली और शो ने उनके लिए नए जीवन में नए रास्ते खोल दिए शो के बाद भारती कॉमेडी सर्कस के कई सीजन का हिस्सा रहीं. आज टीवी के जाने माने रियलिटी शोज को होस्ट करती हैं. साथ ही कपिल शर्मा शो से भी जुड़ी हुई हैं
 
भारती अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ सेल्फी लेते हुए (फाइल फोटो)
अपने जीवन और करियर के साथ अपनी भारती ने बॉडी इमेज को लेकर भी स्ट्रगल किया
 बचपन में सभी लोग उनके ज्यादा वजन की वजह से उन्हें चिढ़ाया करते उन्हें कई नामों से पुकारते थे यहां तक की उनके घर वाले भी उन्हें वजन कम करने की सलाह देते थे उनका बढ़ा वजन ही आज भारती की पहचान बन गया है। शनिवार को भारती सिंह को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया है   
------------------------------------------------
आवश्यकता है-
आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है. विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में  वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com


No comments